तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को बताया बड़ा भाई, कहा - विकास के लिए गुजरात मॉडल का करेंगे पालन

Telangana CM Revanth Reddy Calls PM Modi 'Bada Bhai' : मंच से स्पष्ट हिंदी बोलकर पहले तो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी का ध्यान खींचा।
Telangana CM Revanth Reddy Calls PM Modi 'Bada Bhai'
Telangana CM Revanth Reddy Calls PM Modi 'Bada Bhai'Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • CM रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के विकास के लिए केंद्र सरकार से मांगा सहयोग।

  • विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए तेलंगाना पहुंचे थे पीएम।

Telangana CM Revanth Reddy Calls PM Modi 'Bada Bhai' : तेलंगाना। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में कई विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना की राज्यपाल भी मौजूद थीं। इस दौरान मंच से स्पष्ट हिंदी बोलकर पहले तो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी का ध्यान खींचा। CM रेवंत रेड्डी ने अपने सम्बोधन में पीएम मोदी को "बड़ा भाई" बताया और विकास के लिए गुजरात मॉडल का पालन करने की भी बात कही।

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा 'हमारे हिसाब से प्रधानमंत्री का मतलब है बड़ा भाई। अगर प्रधानमंत्री का सहयोग हो तो हर राज्य विकास करेगा। तेलंगाना को अगर तरक्की करना है, गुजरात की तरह आगे बढ़ना है तो आपकी मदद जरूरी है। आपका सपना है देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का...इस सपने को पूरा करने के लिए देश में पांच मेट्रोपोलिटन सिटी है - दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद। हम भी पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहयोग करना चाहते हैं। इसलिए हैदराबाद में हमने मूसे रिवर डेवलेपमेंट कार्यक्रम मेट्रो डेवलेपमेंट कार्यक्रम में सहयोग करें। हम यहाँ सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री भी स्थापित करना चाहते हैं।'

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'हम अपनी सरकार के गठन के साथ-साथ तेलंगाना के गठन के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, उनसे तेलंगाना के विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्रों को बढ़ने में मदद मिलेगी। भारत एकमात्र प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था है जो पिछली तिमाही में 8.4% की दर से बढ़ी। इस विकास दर से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इससे तेलंगाना के तेजी से विकास में भी मदद मिलेगी। हमारी सरकार ने तेलंगाना का विशेष ध्यान रखा है। हमारे लिए विकास का मतलब हाशिये पर पड़े लोगों की प्रगति है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com