तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन
तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकनRE

Telangan Assembly Election: तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन

बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव के लिए सिद्दीपेट जिले में अपने गजवेल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन।

  • हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन सौंपा।

  • KCR और राजेंद्र के बीच है रोमांचक मुकाबला।

हैदराबाद, तेलंगाना। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज गुरुवार को गजवेल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

बता दें कि, बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सिद्दीपेट जिले में अपने गजवेल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन सौंपा। राव इससे पहले दो बार गजवेल से जीत चुके हैं।

कागजात दाखिल करने के बाद केसीआर बीआरएस के एक प्रचार वाहन में चले गये। वह एक खुली छत वाले वाहन में मैदान के चारों ओर घूमे और कार्यकर्ताओं और वहां एकत्र लोगों को शुभकामनाएं दीं। बता दें, दिवाली के बाद केसीआर 13 नवंबर से अपनी चुनावी यात्राएं फिर से शुरू करेंगे। वह 13 से 28 नवंबर के बीच आयोजित 54 'प्रजा आशीर्वाद' बैठकों को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि, भाजपा विधायक एटाला राजेंदर, पूर्व बीआरएस नेता, गजवेल में केसीआर को टक्कर दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री हैं। तेलंगाना राज्य आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद वह सत्ता में आए। वह क्षेत्रीय राजनीतिक दल तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और अध्यक्ष हैं। वह सिद्दीपेट जिले के गजवेल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं। इससे पहले, उन्होंने सिद्दीपेट से आंध्र प्रदेश के विधायक और महबूबनगर, करीमनगर और मेदक के सांसद के रूप में काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com