तमिलनाडु CM स्टालिन का ऐलान- पोंगल उपहार के रूप में 1000 रुपये जाएंगे

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पोंगल के अवसर पर लोगों को एक हजार रुपये नकद उपहार राशि दिए जाने का ऐलान किया।
तमिलनाडु CM स्टालिन
तमिलनाडु CM स्टालिनRaj Express
Published on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • तमिलनाडु सरकार ने लोगों को दी बड़ी खुशखबरी

  • CM स्टालिन ने लोगों 1000 रुपये नकद उपहार राशि दिए जाने का ऐलान किया

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

तमिलनाडु, भारत। 15 जनवरी को पोंगल का त्योहार है, इस मौके पर तमिलनाडु की सरकार ने लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए लोगों 1000 रुपये नकद उपहार राशि दिए जाने का ऐलान किया है।

दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M K Stalin) ने पोंगल के अवसर पर लोगों को एक हजार रुपये नकद उपहार राशि देने के बारे में एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बताया गया है कि, त्योहार से पहले केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, आयकर दाताओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत लोगों, चीनी राशन कार्डधारकों और बिना राशन कार्ड धारकों को छोड़कर सभी राशन कार्डधारकों को त्योहार से पहले उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पोंगल उपहार के रूप में एक हजार रुपये नकद दिए जाएंगे।

इतना ही नहीं विज्ञप्ति में आगे यह भी कहा गया है कि, ''सरकार ने पहले ही पोंगल गिफ्ट हैंपर (Pongal gift hamper) की घोषणा कर दी है, जिसमें गन्ने के अलावा एक किलो चावल और चीनी शामिल है।''

इसके अलावा सरकार की ओर से आगे यह भी बताया गया है कि, ''गिफ्ट हैंपर के साथ धोती और साड़ी भी मुफ्त दी जाएगी। सरकार ने बताया कि कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम योजना के तहत दिया जाने वाला प्रतिमाह एक हजार रुपये का भुगतान पोंगल उत्सव से पांच दिन पहले 10 जनवरी को किया जाएगा। इससे परिवार की 1.15 करोड़ महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com