हैदराबाद एनकाउंटर का सच जानने के लिए SC के रिटायर जज करेंगे जांच
राज एक्सप्रेस। हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर के चारों आरोपियों पर हुए एनकाउंटर मामले पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है और इस घटना के पूरे मामले की जांच (Hyderabad Encounter Investigation) के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया है।
रिटायर जज करेंगे इस मामले की जांच :
रिटायर जज वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन में बॉम्बे हाई कोर्ट की रिटायर जज रेखा बलदोटा और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के यह रिटायर जज ही हैदराबाद एनकाउंटर की जांच करेंगे और 6 महीने में इस मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगा, लेकिन इस मामले पर किसी भी तरह की खबर को प्रकाशित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर रोक लगा दी है।
सुनवाई के दौरान बोले चीफ जस्टिस एसए बोवडे :
वहीं, तेलंगाना पुलिस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी का कहना है कि, कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के मामले की जांच की निगरानी करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश को पहले नियुक्त किया है और एक जज जांच नहीं कर सकते हैं।
जाने पूरा मामला :
बता दें कि, हैदराबाद में 25 नवंबर की रात को महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ बेहद खौफनाक घटना हुई थीं, यहां चार आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और फिर जला दिया, इसके बाद जब इन आरोपियों को जांच क्राइम सीन को रीक्रिएट के लिए व उसी फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, इस दौरान इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस को तुरंत ही एनकाउंटर करना पड़ा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।