Shakti Controversy : जो शक्ति को नष्ट करने की बात करेगा, तमिलनाडु उन्हें दण्डित करेगा - PM मोदी

PM Modi Public Meeting in TN : PM मोदी ने कहा, 'भारत गठबंधन के लोग जानबूझकर बार-बार हिंदू आस्था का अपमान करते हैं, इसके खिलाफ उनका हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है।
PM Modi Public Meeting in TN
PM Modi Public Meeting in TN Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • चुनाव की घोषणा के बाद PM मोदी की पहली केरल यात्रा।

  • सलेम में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए PM हुए भावुक।

  • राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर इंडिया ब्लॉक पर किया हमला।

PM Modi Public Meeting in TN : सलेम, तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी को लेकर इंडिया ब्लॉक पर हमला जारी रखा है। उन्होंने तमिलनाडु के सलेम में एक सार्वजनिक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि, तमिलनाडु उन लोगों को दंडित करेगा जो शक्ति को नष्ट करने की बात करते हैं। मैं शक्ति उपासक हूं। विपक्षी गठबंधन ने इसे (शक्ति) नष्ट करने की घोषणा करके अपने "गलत इरादे" को प्रदर्शित किया है। उन्होंने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन, जिसमें कांग्रेस और द्रमुक प्रमुख घटक हैं, बार-बार हिंदू धर्म का अपमान करता है, लेकिन कभी भी किसी अन्य धर्म को निशाना नहीं बनाता है।

उन्होंने कहा, 'भारत गठबंधन के लोग जानबूझकर बार-बार हिंदू आस्था का अपमान करते हैं, इसके खिलाफ उनका हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है। उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा, हिंदू धर्म में शक्ति का अर्थ है "मातृ शक्ति, नारी शक्ति। कांग्रेस और द्रमुक वाले भारतीय गठबंधन का कहना है कि वे इसे नष्ट कर देंगे। उन्होंने कहा, शक्ति का तात्पर्य परमात्मा से है और यह राज्य में मरियम्मन, मदुरै मीनाक्षीअम्मन और कांची कामाक्षीअम्मा जैसे विभिन्न देवताओं के रूप में प्रकट होती है। उन्होंने कहा, राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती भारत माता की पूजा 'शक्ति' के रूप में करते थे।

PM मोदी हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 10 साल पहले इस जिले में मारे गए एक भाजपा पदाधिकारी को याद करते हुए भावुक हो गए और अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। भाजपा द्वारा आयोजित एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने दिवंगत भाजपा नेता केएन लक्ष्मणन सहित जिले से संबंधित तीन हस्तियों को याद किया। वह 'ऑडिटर' रमेश के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए, जिनकी हत्या कर दी गई थी।

पीएम मोदी ने किया रोड शो :

प्रधानमंत्री एसपीजी और पुलिस के काफिले की सुरक्षा में सड़क मार्ग से कोट्टामैधान-अंचुविलक्कू पहुंचे। उनका रोड शो राजग उम्मीदवारों सी कृष्णकुमार (पलक्कड़), निवेदिता सुब्रमण्यन (मलप्पुरम उम्मीदवार) और प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के साथ कोट्टामैधन-अंचुविलक्कू से एक खुले वाहन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क के दोनों ओर जमा लोगों को देखकर हाथ हिलाया और रोड शो शहर में प्रधान डाकघर के पास समाप्त हुआ। चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद यह मोदी की केरल की पहली यात्रा है और तीन महीने के भीतर उनकी राज्य की पांचवीं यात्रा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com