केरल में सड़क हादसा: सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी बस से ऑटो की भीषण टक्कर, हादसे में 5 की मौत
हाइलाइट्स-
केरल के मलप्पुरम में भीषण सड़क हादसे की खबर।
सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी बस से ऑटो की भीषण टक्कर।
हादसे में पांच लोगों की हुई मौत।
मलप्पुरम, केरल। केरल के मलप्पुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मलप्पुरम में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ऑटो चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि, इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया रहा है। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि, जिस समय हादसा हुआ घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, यह दुर्घटना बस और ऑटो ड्राइवर की वजह से हुई या फिर कोई कारणों से इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस भीषण सड़क हादसे पर मलप्पुरम के जिला पुलिस प्रमुख शशिधरन एस ने बताया कि, पुलिस मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी।
घटना की जानकारी देते हुए मलप्पुरम जिला के एसपी शशिधरन एस ने कहा कि, "पुलिस मोटर वाहन विभाग के साथ एक संयुक्त जांच करेगी और दुर्घटना स्थल की ठीक से जांच करेगी और देखेगी कि क्या सड़क के साथ कोई समस्या है और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।