हाइलाइट्स
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट स्थल का सीएम सिद्धारमैया करेंगे दौरा।
अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक।
CM Siddaramaiah on Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast : कर्नाटक। बेंगलुरु के ब्रुकफ़ील्ड क्षेत्र में रामेश्वरम कैफे में बीते दिन शुक्रवार को विस्फोट हुआ था इस हादसे में लगभग 10 लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर सीएम आज उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक से पहले सीएम सिद्धारमैया विस्फोट स्थल रामेश्वरम कैफे और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इस मामले को बीजेपी ने मैंगलोर विस्फोट से जोड़कर बयानबाजी की जिस पर शनिवार को सीएम सिद्धारमैया ने जवाब देते हुए कहा कि, भाजपा इसमें राजनीति न करे, मैंगलोर विस्फोट और बेंगलुरु विस्फोट का कोई संबंध नहीं है, जाँच चल रही है रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, मास्क और टोपी पहने एक व्यक्ति बस में आया, टाइमर ठीक किया और विस्फोट कर दिया। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री ने कल घटनास्थल का दौरा किया। मैं भी आज अस्पताल और विस्फोटस्थल जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि यह किसी संगठन का काम है या नहीं। इसकी गंभीर जांच चल रही है। भाजपा को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैंगलोर विस्फोट और बेंगलुरु विस्फोट का कोई संबंध नहीं है। विस्फोट की जांच अभी भी जारी है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट पर अब तक ये अपडेट :
बेंगलुरु के ब्रुकफ़ील्ड क्षेत्र में रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हुए, घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी।
रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति एक बैग के साथ नजर आ रहा है।
पुलिस को संदेह है कि, 'बैग के अंदर टाइमर के साथ लगे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) था और पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NSG की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच कर जांच कर रही। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे विस्फोट को लेकर उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।