Rajnath Singh in Telangana
Rajnath Singh in TelanganaSocial Media

आजादी के बाद शायद ही कोई कांग्रेस की सरकार रही हो जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप ना लगे हों: राजनाथ सिंह

Rajnath Singh in Telangana: तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर

  • आज तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

  • जनसभा में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है

Rajnath Singh in Telangana: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर... तेलंगाना में पार्टियां लगातार चुनाव अभियान को चरम पर पहुंचाने के लिए पूरे जोर शोर से प्रचार में जुटी है। इस कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता तेलंगाना के हैदराबाद पहुंचे है यहां केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित कर रहे है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा:

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि, आजादी के बाद शायद ही कोई कांग्रेस की सरकार रही हो जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप ना लगे हों। यहां तक की उनके मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी है।

आगे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि, आपने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार को भी देखा है। कोई भी उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि भाजपा के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों, या किसी को जेल की हवा खानी पड़ी हो।

इससे पहले भी तेलंगाना में राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके है। बीते दिनों ही तेलंगाना के हुजूराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि, तेलंगाना के लिए हमारे प्रधानमंत्री के दिल में खास जगह है।आपने बीआरएस को दो बार मौक़ा दिया है। आप हमें एक मौक़ा देकर देखिए।

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को :

बता दें, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को है. चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। इस बार कांग्रेस का दावा है कि वह बीआरएस को हराकर राज्य की कमान संभालेगी वही इन सबसे अलग बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com