तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का चुनावी प्रचार
पिनापका में राहुल गांधी ने विशाल जनसभा की संबोधित
केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई: राहुल गांधी
तेलंगाना, भारत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार प्रसार कर रहे है। अब आज उन्होंने नरसंपेट, तेलंगाना में जनता को संबोधित किया। साथ ही तेलंगाना के पिनापका में भी विशाल जनसभा की और केसीआर पर जोरदार हमला बोलते ही तेलंगाना में कांग्रेस सरकार आ रही है का दावा किया है।
आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके CM के परिवार के हाथों में हैं :
इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित कर कहा, "आय उत्पन्न करने वाले सभी विभाग आपके मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं। जमीन, शराब...तीनों विभाग आपके सीएम के परिवार के पास हैं...केसीआर ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले 7 साल में कांग्रेस ने क्या किया? केसीआर जी जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की वो कांग्रेस ने बनाई थी।"
आपके साथ मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है :
तो वहीं, तेलंगाना के पिनापका में विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए राहुल गांधी ने साफ संदेश दिया और कहा है- तेलंगाना में आ रही है कांग्रेस।
आपके साथ मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है। जब इंदिरा गांधी जी को जरूरत पड़ी थी, तब तेलंगाना की जनता उनके साथ खड़ी रही। इसलिए हमारा रिश्ता काफी पुराना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
बता दें कि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग एक ही चरण में 30 नवंबर को होगी और तेलंगाना चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।