Puducherry Closed : विपक्षी दल के आव्हान पर आज पांडुचेरी बंद, नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर विरोध जारी

Puducherry Minor Girl Murder Case : पुडुचेरी में एक 9 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी, लापता होने के तीन दिन बाद नाबालिग बच्ची का शव एक नाले में तैरता हुआ मिला था।
विपक्षी दल के आव्हान पर आज पांडुचेरी बंद
विपक्षी दल के आव्हान पर आज पांडुचेरी बंदRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • नाबालिग बच्ची की हत्या के विरोध में पांडुचेरी बंद।

  • तीन दिन पहले हुई थी लापता।

  • जांच के लिए SIT गठित।

Puducherry Closed : पुडुचेरी। मुथियालपेट प्रखंड में एक नाले से नौ साल की बच्ची का शव मिलने पर स्थानीय लोगों और राजनीतिक दल द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विपक्षी दल ने पांडुचेरी को एक दिन बंद रखने का फैसला किया है। दरअसल कुछ दिन पहले पुडुचेरी में एक 9 वर्षीय लड़की लापता हो गई थी, लापता होने के तीन दिन बाद नाबालिग बच्ची का शव एक नाले में तैरता हुआ मिला था। जिको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। यह फैसला विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है।

बोरी में मिला शव

पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की दो मार्च से लापता थी। उसका शव मंगलवार को मुथियालपेट ब्लॉक में उसके घर के पास एक नाले में बोरी में मिला था। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

स्वयंसेवकों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और राजनेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया और अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महात्मा गांधी की प्रतिमा के पीछे समुद्र के किनारे बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। घटना की निंदा की और नारे लगाए। साथ ही बच्ची के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के कारण केंद्र शासित प्रदेश में जघन्य अपराध हो रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने की आड़ में विभिन्न स्थानों पर 'रेस्टो बार' के काम करने का भी कड़ा विरोध हुआ। उन्होंने मांग की कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इनको किया गिरफ्तार :

इस मामले में 52 साल के जी विवेकानंदन और 19 वर्षीय एम कक्का उर्फ करुणास को गिरफ्तार किया गया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि धारा 302 (हत्या के लिए सजा) सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 34 के तहत भी मामले दर्ज किए हैं।

जांच की जिम्मेदारी इनको

SIT का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर कलाईवनन करेंगे। वहीं, जांच अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) लक्ष्मी सुजान्या को नियुक्त किया गया है। पुलिस निरीक्षक गणेश और पुलिस उपनिरीक्षक शिवप्रकाशम एसआईटी की मदद करेंगे। एसआईटी की यह टीम पुलिस उप महानिरीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव की निगरानी में काम करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com