Priyanka Gandhi Telangana Visit
Priyanka Gandhi Telangana VisitRaj Express

Priyanka Gandhi Telangana Visit : देश में तेलंगाना पहला राज्य जिसकी सरकार फार्म हाउस से चल रही -प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Telangana Visit : प्रियंका गांधी ने कहा, 10 साल में बीआरएस सरकार ने क्या किया। यहाँ बड़े - बड़े प्रोजेक्ट्स से लेकर छोटे - छोटे प्रोजेक्ट्स तक रिश्वत मांगी जाती है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रियंका गांधी ने जहीराबाद में किया रोड शो।

  • भाजपा समेत बीआरएस सरकार पर जमकर साधा निशाना।

  • तेलंगाना में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन।

जहीराबाद, तेलंगाना। जो भी वादे तेलंगाना सरकार ने आपसे किये थे उनमें से एक वादा नहीं निभाया गया। तेलंगाना राज्य यहाँ के युवाओं, किसानों और महिलाओं के खून - पसीने से बना। ये जमीन आपकी है। इसकी सुरक्षा भी आपको ही करनी है। इस सरकार ने जनता को नाकारा, कीसीआर जी ने अपने परिवार के एक - एक व्यक्ति को मंत्री बनाया। पूरे देश में यह पहला राज्य होगा जिसकी सरकार फार्म हाउस से चल रही है। यह बात प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में रोड शो के दौरान कही है। तेलंगाना में मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान भाजपा समेत बीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रियंका गांधी ने कहा, BRS के नेता आलसी और भ्रष्ट हो गए हैं। वहीं कांग्रेस महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री समेत इंदिराम्मा और सोनिअम्मा की पार्टी है। कांग्रेस के कण - कण में सेवा लिखा है। इस देश में जनता से बड़ा कोई नहीं है। जब कांग्रेस के नेताओं में अहंकार आता है तो उसे पार्टी छोड़नी पड़ती है। हम दिन रात जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में जाकर मुझे गर्व होता है। मुझे आशा है एक दिन तेलंगाना में भी गर्व से आपको बता सकूँ कि, हमने जो कहा था करके दिखाया।

प्रियंका गांधी ने कहा, 10 साल में बीआरएस सरकार ने क्या किया। यहाँ बड़े - बड़े प्रोजेक्ट्स से लेकर छोटे - छोटे प्रोजेक्ट्स तक रिश्वत मांगी जाती है। यहां पर नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, वह परीक्षा देते हैं तो पेपर भी लीक हो जाते हैं। आप तेलंगाना में जहां भी देखेंगे, वहां भष्टाचार फैला हुआ है। हर प्रोजेक्ट के लिए कमीशन लिया जाता है। ऊपर से यहां कमर तोड़ महंगाई है। जिसका पूरा असर महिलाओं पर पड़ रहा है। महिलाएं पूरा परिवार संभालती हैं। महंगाई का बोझ भी महिलाओं पर सबसे ज्यादा पड़ता है। महिलाएं समाज का पूरा बोझ उठाती हैं लेकिन समाज महिलाओं के लिए कुछ नहीं करता। एक उम्मीद होती है सरकार से लेकिन यहाँ की सरकार ने भी कुछ नहीं किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com