हाइलाइट्स :
कई नेताओं ने की थी प्रजव्वल रेवन्ना को निष्कासित करने की मांग।
देश छोड़ कर जर्मनी चले गए हैं निलंबित JDS सांसद प्रजव्वल रेवन्ना।
Prajwal Revanna Sex Scandal : कर्नाटक। Sex Scandal में फंसे प्रजव्वल रेवन्ना पर उनकी पार्टी ने एक्शन लेते हुए जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच सरकार द्वारा गठित SIT की टीम कर रही है। कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "उनका (प्रज्वल रेवन्ना) निलंबन जांच पूरी होने तक है। हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं। JDS कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने कहा, 'हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है।"
सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के दो हज़ार से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हैं। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा इस मामले विशेष जांच दल (SIT) जांच के आदेश के बाद स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना भारत छोड़कर जर्मनी भाग चुके है। यह मामला सरकार के संज्ञान में तब आया जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने प्रज्वल पर लगे आरोपों के संबंध में सीएम और राज्य पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा था।
निष्कासन की मांग :
सेक्स स्कैंडल (Hassan Sex Scandal) के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर कई जेडीएस नेताओं ने एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) से पत्र लिखकर बताया गया था कि, Prajwal Revanna वजह से पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। इसलिए उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।