हाइलाइट्स
VSSC को मिले 1800 करोड़ रुपए की लागत वाले बड़े प्रोजेक्ट ।
PM ने मानव अंतरिक्ष उड़ान गगनयान मिशन के लिए नामित यात्रियों से की मुलाकात।
PM ने कहा,भारत की सफलता देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक स्वभाव के बीज बो रही।
PM Modi Visits Vikram Sarabhai Space Center : केरल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर है। इसी कड़ी में पीएम आज केरल पहुंचे और इसरो के चीफ एस सोमनाथ के साथ तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1800 करोड़ रुपए की लागत वाले तीन प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया है। तीनों फैसिलिटी स्पेस सेक्टर में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपग्रेड की जा रही हैं। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में जाने के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्री नामितों के नामों का खुलासा किया और उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता देश की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक स्वभाव के बीज बो रही है। 4 दशकों के बाद, कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने नामित अंतरिक्ष यात्रियों से की मुलाकात
प्रधान मंत्री गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और नामित अंतरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रों के नामों का खुलासा भी कर दिया है। इस अंतरिक्ष यात्रा गगनयान मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन पी बालाकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर एस शुक्ला चयन किया गया है।
21वीं सदी में भारत एक गतिशील वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभर रहा
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार उलटी गिनती, समय और यहां तक कि रॉकेट भी हमारा है। 21वीं सदी में भारत एक गतिशील वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है, जो विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकासात्मक प्रगति प्रदर्शित कर रहा है। मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने पेश करने का मौका मिला. मैं पूरे देश की ओर से उन्हें बधाई देना चाहता हूं.आप आज के भारत का गौरव हैं।
VSSC को मिले प्रोजेक्ट्स की विशेषताएं
आईपीआरसी महेंद्रगिरि में नई 'सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा' सेमी क्रायोजेनिक इंजन और चरणों के विकास को सक्षम करेगी जो वर्तमान लॉन्च वाहनों की पेलोड क्षमता को बढ़ाएगी। यह सुविधा 200 टन तक के थ्रस्ट वाले इंजनों का परीक्षण करने के लिए तरल ऑक्सीजन और केरोसिन आपूर्ति प्रणालियों से सुसज्जित है।
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV Integration Facility (PIF) अब 15 PSLV रॉकेट छोड़े जा सकेंगे जबकि इससे पहले मात्र 6 रॉकेट छोड़ने की क्षमता थी। यह अत्याधुनिक सुविधा एसएसएलवी और निजी अंतरिक्ष कंपनियों द्वारा डिजाइन किए गए।
भविष्य की प्रौद्योगिकी विकास आवश्यकता को करेगी पूरा ट्राइसोनिक विंड
वायुमंडलीय शासन में उड़ान के दौरान रॉकेट और विमानों के लक्षण वर्णन के लिए वायुगतिकीय परीक्षण के लिए पवन सुरंगें आवश्यक हैं। वीएसएससी में जिस "ट्राइसोनिक विंड टनल" का उद्घाटन किया है वह एक जटिल तकनीकी प्रणाली है जो हमारी भविष्य की प्रौद्योगिकी विकास आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
तमिलनाडु और महाराष्ट्र को पीएम की सौगात :
प्रधानमंत्री 28 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं महाराष्ट्र में 4900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।