PM Narendra Modi Telangana Public Meeting Live
PM Narendra Modi Telangana Public Meeting LiveRaj Express

PM Modi Telangana Public Meeting Live : तेलंगाना की जनता BRS और कांग्रेस से मुक्ति चाहती है - PM मोदी

PM Narendra Modi Telangana Public Meeting Live : पीएम ने कहा, कांग्रेस और BRS ने न बीसी समाज के लिए काम किया और न दलितों के लिए काम किया आज वो BRS है कल वो TRS थी।

हाइलाइट्स

  • पीएम ने महेश्वरम और कामारेड्डी में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा, सिंचाई योजनाएं BRS के लिए एटीएम बनकर रह गई।

  • तेलंगाना में 20 लाख मीट्रिक टन बॉयल्ड राइज अतिरिक्त खरीदा जायेगा।

PM Modi Telangana Public Meeting Live : तेलंगाना। तेलंगाना के लोग अब BRS के नौ वर्षों के शासन से परेशान हो चुके है वे BRS और कांग्रेस से मुक्त होना चाहते है क्यों कांग्रेस ने सत्ता होने के बाद भी लगातार जनता का तिरस्कार किया। यहाँ की हवा अब भाजपा की ओर है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के कामारेड्डी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, तेलंगाना के गरीबों, किसानों, युवाओं महिलाओं, पिछड़ों और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीक भाजपा का संकल्प पत्र है। लोगों ने नेशनल में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है, भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है। हमने वादा किया था 370 हटेगा, ट्रिप्पल तलाक का अंत, महिला आरक्षण, किसानों को डेढ़ गुना MSP राम मंदिर बनेगा यह सभी वादे पूरे हुए है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी। इसलिए आज तेलंगाना के बीसी समाज के लोग भी उत्साहित है क्यूंकि भाजपा ने बीसी समाज से सीएम बनाना का वादा किया है। भाजपा ने रिकॉर्ड संख्या में बीसी समाज से आने वाले केंद्रीय मंत्री दिए है और भाजपा ही है जिसने देश को एक OBC समाज का प्रधानमंत्री दिया है।

आज वो BRS है कल वो TRS थी : पीएम मोदी

कांग्रेस और BRS ने न बीसी समाज के लिए काम किया और न दलितों के लिए काम किया। आज वो BRS है कल वो TRS थी, इन लोगों ने वादा किया था कि, तेलंगाना का पहला सीएम दलित होगा लेकिन बाद में KCR ने सीएम की कुर्सी पर खुद कब्जा जमा लिया। भाजपा हमेशा सामाजिक न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए काम करती आई है।

प्रधानमंत्री ने आगे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा - तेलंगाना में माड़ीगा समाज के साथ जो अन्याय हुआ है उसे भाजपा भलीभांति समझती है। इस अन्याय का अंत करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। काम को तेजी से करने के लिए कमिटी का गठन किया जा रहा है जिससे आपको न्याय मिलेगा। माड़ीगा समुदाय से जुड़ी एक बड़ी न्याय प्रक्रिया SC में चल रही है। यह केस मजबूत हो सके इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे है। कल ही मैंने दिल्ली में इस केस के सम्बन्ध में अफसरों से विस्तृत जानकारी ली है।

सिंचाई योजनाएं BRS के लिए एटीएम बनकर रह गई : PM

पीएम मोदी ने कहा - तेलंगाना के किसानों के साथ भी राज्य सरकार ने धोखा किया है BRS की सरकार ने यहाँ अनेक सिंचाई योजनाओं की घोषणाएं की थी लेकिन ये योजनाएं BRS के लिए एटीएम बनकर रह गई है। जब BRS को पैसे की जरूरत होती तो ये एक और सिंचाई की घोषणा कर देते है। परियोजनाओं की लागत बढ़ती जाती है लेकिन न कोई प्रोजेक्ट पूरा होता है और न कोई शुरू होता है। तेलंगाना के विकास का पैसा BRS को चलाने वाले परिवार की जेबों में जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - किसानों का हित भाजपा की प्राथमिकता रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये देश के किसानों को पौने तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम सीधे ट्रांसफर किया गया है। तेलंगाना के किसानों को भी लाभ मिला है। यूरिया की बोरी दूसरे देशों में ढाई से तीन हजार रुपए की मिलती है लेकिन भाजपा सरकार तेलंगाना के किसानों को 300 रुपए से भी कम में उपलब्ध करा रही है।

20 लाख मीट्रिक टन बॉयल्ड राइज अतिरिक्त खरीदा जायेगा :

बीते वर्षों में यहाँ पेडी (धान) की 1लाख 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदी हुई है। हमारी सरकार ने निश्चय किया है कि, इस खरीफ सीजन में तेलंगाना के किसानों से 20 लाख मीट्रिक टन बॉयल्ड राइज अतिरिक्त खरीदा जायेगा। इससे भी यहाँ के किसानों को बहुत लाभ होगा।

युवा राज्य को युवा विरोधी सरकार मिली : PM

तेलंगाना एक युवा राज्य है और इस युवा राज्य को ऐसे युवा विरोधी और युवाओं की दुश्मन सरकार मिली है। इतने समय से जो युवा सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रेहे है उनके साथ BRS की सरकार ने धोखा किया है। कांग्रेस का नौजवानों के प्रति रवैया सबको पता है। कांग्रेस के नकारेपन की वजह से आंदोलन में तेलंगाना के हजारों जवानों ने अपनी जान गंवाई थी। यह ऐसे लोग है जिनको सिर्फ अपने आने वाली पीढ़ियों की चिंता है।

तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलने वाली

BRS के सीएम और तेलंगाना के कांग्रेस अध्यक्ष दोनों कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे है, कामारेड्डी की जनता को दोनों दलों को रिजेक्ट करना ही चाहिए। दूसरे क्षेत्रों से भी ये लोग चुनाव लड़ने के लिए उतरे है, इससे साबित होता है कि, यह लोग कितने हताश है। ये दोनों भाजपा से डरते है। कामारेड्डी की जनता के पास मौका है वो बता सकती है कि, अब परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति चलने वाली नहीं है।

नाम बदलने से भ्रष्टाचार का इतिहास नहीं बदलता

पीएम ने कहा कि, BRS और कांग्रेस कमान है दोनों दल आपको धोखा देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते है। नाम बदलने से इनके भ्रष्टाचार, कुशासन का इतिहास कभी नहीं बदल सकता। सच तो यह है कि, लोगों ने दशकों से कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर रखा है। मुझे विश्वास है यहां की जनता KCR को भी सत्ता से हटाकर रहेगी।

तेलंगाना के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

भाजपा इकलौती पार्टी है जो गरीबों के लिए काम करती है। देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए अगले 5 साल के लिए गरीबों को मुफ्त में राशन देने वाली योजना को आगे बढ़ाया जायेगा। इसका लाभ तेलंगाना के भी लाखों लोगों को मिलेगा।

तेलंगाना और तेलुगु लोगों ने हमारा साथ दिया :

एक समय हमारी पार्टी के बस दो संसद थे तब हमारता मजाक उड़ाया जाता था उस समय एक संसद इसी क्षेत्र से थे। जब हम सबसे कमजोर थे तब तेलंगाना और तेलुगु लोगों ने हमारा साथ दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूँ की हम हमेशा तेलंगाना के लोगों के साथ रहेंगे। भले ही BRS और कांग्रेस के लोग परिवार के बारे में सोचे लेकिन हम आपके साथ ही खड़े रहेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कामारेड्डी और तेलंगाना के लोग इस बार भाजपा के लिए वोट करने वाले है। बीसी मुख्यमंत्री बनने वाला है।

महेश्वरम में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मैं कशी नगरी का सांसद हूँ जिसे शिव और गंगा की नगरी कहा जाता है। इस पुण्य भूमि परमुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। आपने राजनीति के ज्ञानियों को सन्देश दे दिया है कि, तेलंगाना में भाजपा के लिए विश्वास लगातार बढ़ रहा है। तेलंगाना भाजपा को मौका देने के लिए तत्पर है। तेलंगाना के पास टर्मरिक है, टैलेंट टेक्नोलॉजी है, इसके अलावा तेलंगाना के सामर्थ्य को BRS के कुशासन की वजह से उचित स्थान नहीं मिल पाया लेकिन अब समय बदल रहा है।

KCR ने अपने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की :

भाजपा पर आप सभी का बढ़ता विश्वास तेलंगाना को नई उचाईयों पर ले जायेगा लेकिन आपको कांग्रेस और BRS से सतर्क रहना है, ये लोग यहां लगातार झूठा प्रचार कर रहे है। ये लोग एक दुसरे पर आरोप लगाते है लेकिन अंदर से सब मिले हुए है। बाहर जो बोलते है वो तो ड्रामेबाजी है। आप इनका इतिहास देख लीजिये इनका रिश्ता तो 40-50 साल पुराना है। KCR ने अपने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी। कांग्रेस ने उन्हें 2004 में दिल्ली में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया। जब तेलंगाना बनाया तो वो कांग्रेस के पास गए। द्रुपदी मुर्मू के खिलाफ भी KCR ने कांग्रेस का समर्थन किया। इसके अलावा हमारी सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव आया तो इन्होने कांग्रेस का समर्थन किया।

PM Modi Kamareddy Public Meeting
PM Modi Kamareddy Public MeetingRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com