PM मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में की पूजा
PM मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में की पूजाRaj Express

PM Modi Kerala Visit: PM मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में की पूजा, त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर में भी किए दर्शन

केरल के गुरुवयूर मंदिर पहुंचकर आज PM मोदी ने पूजा और दर्शन किए। इस दौरान उन्‍होंने पोस्‍ट जारी कहा, सुबह का समय था, लेकिन गुरुवयूर में लोग बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • PM मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन किए

  • त्रिशूर जिले में गुरुवयूर मंदिर में PM ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया

केरल, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार, 17 जनवारी को केरल दौरे पर है। इस दौरान आज सुबह वे केरल के गुरुवयूर मंदिर पहुंचे। अयहां उन्होंने केरल के गुरुवयूर मंदिर पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर जिले में गुरुवयूर मंदिर का दौरा किया एवं मंदिर में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

दरअसल, गुरुवायुर देवास्वोम भगवान गुरुवायुरप्पन को समर्पित एक मंदिर है, जिसे हिंदुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक बताया गया है। इसे भूलोक वैकुंठम (पृथ्वी पर विष्णु का पवित्र निवास) कहा जाता है। गुरुवयूर मंदिर के बाद PM मोदी करीब 10:30 बजे त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर भी गए, यहां पर दर्शन किए। तो वहीं, PM नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट जारी कर लिखा- सुबह का समय था, लेकिन गुरुवयूर में लोग बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए। मैं इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

इसके अलावा आज PM मोदी अपने केरल दौरे के मौके पर दोपहर करीब 12 बजे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि, केरल जाने से पहले PM मोदी आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे। जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की। मंदिर में राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी। इस बारे में भी उन्‍होंने पोस्‍ट जारी कर कहा, लेपाक्षी में एक यादगार कठपुतली शो, जिसमें रामायण के पहलुओं को खूबसूरती से दिखाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com