हाइलाइट्स
भजन गायिका Cassandra Mae से मुलाकात की पीएम मोदी ने।
मन की बात में किया था जिक्र, आज हुई मुलाकात।
PM Modi Meet German Singer : तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पल्लदम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की है। ये जर्मन सिंगर वहीं हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम के भजन गाए थे और सोशल मीडिया पर फेमस हो गई थीं। दरअसल, प्रधानमंत्री आज ही तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे के लिए वहाँ पहुंचे है। ऐसे में उन्होंने सिंगर से मिलकर कृष्ण भजन सुना और भजन की धुन में खोकर टेबल बजाया। इसका वीडियो अब सोशल अकाउंट पर खूब वायरल हो रहा लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि, जर्मन सिंगर Cassandra Mae का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके है।
जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) ने प्रधानमंत्री को अच्युतम केशवम और एक तमिल गाना गाकर सुनाया और धुन देने के लिए पीएम मोदी ने भी सामने रखे टेबल को बजाया। इस दौरान सिंगर कैसेंड्रा की माँ भी मौजूद थी। ये जर्मन सिंगर कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं, और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है।
मन की बात में किया था जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में अपने कार्यक्रम मन की बात में 21 साल की जर्मन सिंगर कैसेंड्रा का जिक्र किया था, वे आखों से देख नहीं सकती है। कैसेंड्रा ने पिछले दिनों जगत जाना पालम और शिव पंचाक्षर स्त्रोतम' का गायन भी किया था। इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जर्मन सिंग की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, "इतनी सुरीली आवाज... और हर शब्द भावनाओं को दर्शाता है. हम ईश्वर के प्रति उनके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।