PM ने MHA को SDRF की दूसरी किस्त जारी करने का दिया निर्देश
PM ने MHA को SDRF की दूसरी किस्त जारी करने का दिया निर्देशRaj Express

मिचौंग से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश प्रभावित, PM ने MHA को SDRF की दूसरी किस्त जारी करने का दिया निर्देश

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकार को मदद के लिए PM मोदी ने गृह मंत्रालय (MHA) को SDRF की दूसरी किस्त जारी करने का निर्देश दिया। इस बारे में अमित शाह ने जानकारी दी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जमकर तबाही मचाई

  • राज्य सरकारों की मदद के लिए PM मोदी ने MHA को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त का दिया निर्देश

  • मैं प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं, हम इस महत्वपूर्ण घड़ी में उनके साथ खड़े हैं: अमित शाह

Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है, जिससे काफी नुकसान हुआ है, कई लोगों की जान चली गई है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों की मदद के लिए गृह मंत्रालय (MHA) को  राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) की दूसरी किस्त का निर्देश दिया है। इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पर जानकारी दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- भीषण चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है. हालाँकि क्षति की सीमा अलग-अलग है, इन राज्यों के कई क्षेत्र जलमग्न हैं, जिससे खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं। चक्रवाती तूफान से आवश्यक राहत प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद करने के लिए, पीएम नरेंद्र मोदी जी ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त की केंद्रीय हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दिया। केंद्र ने दोनों राज्यों को समान राशि की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी थी।

मैं प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। हम इस महत्वपूर्ण घड़ी में उनके साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com