कर्नाटक में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले - आपका सपना ही है मेरा संकल्प

PM Modi's Election Rally in Karnataka : कर्नाटक चुनावी रैली में PM Modi ने कहा, अब मेरा अगला लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना है, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
कर्नाटक में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले - आपका सपना ही है मेरा संकल्प
कर्नाटक में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले - आपका सपना ही है मेरा संकल्पRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा - भारत और दुनिया के सभी प्रमुख नेता मेरे खिलाफ हो गए एकजुट।

PM Modi's Election Rally in Karnataka : कर्नाटक। आज मैं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आपका आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी के बीच आया हूं... आपके लिए, मैंने दिन-रात मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपका सपना मेरा संकल्प है। मेरे जीवन का एक-एक सेकंड 2047 के लिए 24/7 समर्पित है... मैं सिर्फ नीतियां नहीं बनाता, गारंटी भी देता हूं। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक दौरे के दौरान चिक्कबल्लापुर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

लखपति दीदी की सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा -PM Modi

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने घर पर महिलाओं के सामने आने वाली सभी चुनौतियों को देखा है। भारत और दुनिया के सभी प्रमुख नेता मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं, लेकिन यह आपके आशीर्वाद और आपने मुझे जो 'सुरक्षा कवच' दिया है, उससे मैं सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हूं। 10 वर्षों में हमने 10 करोड़ महिलाओं को SHG (सेल्फी हेल्प ग्रुप) से जोड़ा, 1 करोड़ महिलाएं 'लखपति दीदी' बन गई हैं। अब मेरा अगला लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना है, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी।

मोदी सरकार की गारंटी से आपका विश्वास हुआ बहाल

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में आगे कहा कि, पहले चरण के मतदान ने देश में उत्साह बढ़ा दिया है। और यह उत्साह मैं यहां भी देख सकता हूं। पहले चरण में एनडीए और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ था। मोदी सरकार के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी परिवार हैं। पिछली सरकारों में, एससी, एसटी और ओबीसी परिवारों को झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर किया गया था। बिजली और पानी तक पहुंच नहीं थी। उन्होंने सरकार से सारी उम्मीदें खो दी थीं। मोदी सरकार की गारंटी के कारण आपका खोया हुआ विश्वास फिर से बहाल हो गया है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com