कॉलेज छात्रावास में छात्र के शव पर सांसद वेणुगोपाल ने कहा- आत्महत्या नहीं, SFI द्वारा प्रायोजित हत्या है ये

Veterinary Student's Death Case in Wayanad : कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने मुलाकात कर छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपालRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • कॉलेज छात्रावास में मृत मिले छात्र के परिजनों से मिले कांग्रेस महासचिव।

  • SFI पर लगाए प्लांड मर्डर का आरोप।

Veterinary Student's Death Case in Wayanad : तिरुवनंतपुरम, केरल। वायनाड में वेटरनरी कॉलेज, पुक्कोडे, में कॉलेज के छात्रावास के अंदर फंदे से लटके मिले छात्र के परिजनों से शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इसके अलावा के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, यह आत्महत्या नहीं है, यह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) द्वारा प्रायोजित एक स्पष्ट हत्या है।

कांग्रेस महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमने इस घर में दिल दहला देने वाले दृश्य देखे। मैं सिद्धार्थ की मां का चेहरा भी नहीं देख सकता। इस तरह की स्थिति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जिस तरह से एसएफआई, सीपीआई (एम) के अपराधी निर्दोषों पर हमला कर रहे हैं। यह राज्य के छात्रों के लिए बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। यह आत्महत्या नहीं है, यह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित एक स्पष्ट हत्या है।

यह है मामला :

केरल के वायनाड में एक पशु चिकित्सा कॉलेज में 18 फरवरी एक छात्र अपने कॉलेज के छात्रावास में मृत पाया गया था। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगा, पुलिस को सूची किया गया जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या की दृष्टि से केस की जाँच शुरू की। जांच जैसे आगे पहुंची तो इस मामले को मर्डर करार दिया गया। जिसमें अब तक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, छात्र के परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है। उन्होंने आगे बताया कि, आरोपी सीपीआई (एम) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े हैं और पार्टी उन्हें बचा रही है। परिवार ने यह भी दावा किया है कि कॉलेज आरोपियों को बचा रहा है और उन पर पुलिस के पहुंचने से पहले छात्र के शव को ले जाने का आरोप लगाया है।

शिक्षकों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई

विपक्षी नेता वीडी सतीसन ने छात्र के परिवार के दावों को दोहराते हुए आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। उन्होंने कहा, "क्रूर हिंसा और मारपीट के बावजूद डीन समेत शिक्षकों ने इस पर पर्दा डाला। क्या ये शिक्षक हैं? ऐसे शिक्षकों को किसी भी हालत में वहां नहीं पढ़ाना चाहिए। शिक्षकों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।"

मुख्यमंत्री पिनाराई ने दिए विशेष जांच दल गठित करने का निर्देश

कानून मंत्री पी राजीव ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़ा हो। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य पुलिस प्रमुख को छात्र की मौत के मामले में एक विशेष जांच दल गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का भी आदेश दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com