NIA Raid : लश्कर-ए- तैयबा द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में NIA ने बेंगलुरु में की छापेमारी
हाइलाइट्स :
चार में से एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है।
बेंगलुरु सिटी पुलिस ने दर्ज किया था मामला।
संदिग्धों के परिसरों पर की गई छापेमारी।
कर्नाटक। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) बुधवार को लश्कर - ए - तैयबा आतंकवादियों द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में कर्णाटक के बंगलुरु में कई स्थानों पर छापेमारी की है। जांच के तहत NIA अधिकारियों ने चार आरोपियों के आवास पर तलाशी की है। इन चार में से एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। NIA ने छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 73.3 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।
NIA अधिकारियों की टीम ने मोहम्मद फैजल रब्बानी, तनवीर अहमद और मोहम्मद फारूक के परिसरों पर छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ 73.3 लाख रुपये की नकदी जब्त की, साथ ही मोहम्मद उमर, और भगोड़े जुनैद अहमद समेत तीन आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी की। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।