Misa Bharti की टिप्पणी पर बोले जेपी नड्डा - RJD की निराशा और हताशा चरम पर

JP Nadda on Misa Bharti Statement : अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 23 साल तक PM Modi ने प्रधान नेता के रूप में काम किया, ऐसे नेता के लिए मीसा भारती कह रही कि, चुनाव के बाद उन्हें जेल भेज देंगी।
Misa Bharti की टिप्पणी पर बोले जेपी नड्डा
Misa Bharti की टिप्पणी पर बोले जेपी नड्डाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • मीसा भारती के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर भड़के जेपी नड्डा।

  • कहा - 23 साल तक जिसने देश के प्रधान नेता बनकर काम किया उन्हें जेल भेज देंगी।

JP Nadda on Misa Bharti Statement : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और लालू यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के बयान पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, वे (RJD) पीएम मोदी को गाली देते रहते हैं। उनकी निराशा और हताशा चरम पर है। वे (RJD) पीएम मोदी को गाली देते रहते हैं। उनकी निराशा और हताशा चरम पर है। 23 साल तक पीएम मोदी ने देश के प्रधान नेता के रूप में काम किया है। ऐसे नेता के लिए मीसा भारती कह रही हैं कि वह चुनाव के बाद उन्हें जेल भेज देंगी।

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरूवार को पोर्ट ब्लेयर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने RJD नेता मीसा भारती (Misa Bharti) द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। इसके अलावा पोर्ट ब्लेयर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, INDI Alliance भ्रष्ट लोगों को बचाने और पारिवारिक हितों को बचाने के लिए बनाया गया गठबंधन है। PM मोदी कहते हैं, 'भ्रष्टाचार ख़त्म करो'. वहीं, INDI एलायंस का कहना है, 'भ्रष्ट नेताओं को बचाएं।' ऐसे लोगों को जवाब देने का एक ही तरीका है कि लोकसभा चुनाव में जनता को ईवीएम पर कमल का बटन दबाना चाहिए।

अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए बजटीय आवंटन दोगुना कर दिया है। कांग्रेस नेता अंडमान को केवल 'उपग्रहों' के माध्यम से देखते थे, लेकिन पीएम मोदी जी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में सही मायने में विकास पहुंचे। आज अंडमान में मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और न जाने क्या-क्या है...।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com