PM मोदी ने लोकार्पण कर दिया देश को ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का तोहफा, जान लें वाटर मेट्रो की खासियत
केरल, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि से कोच्चि वाटर मेट्रो (Kochi Water Metro) को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। उन्होंने इस देश की पहली वाटर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ (Water Metro Rail Service) की शुरुआत की। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी उपस्थित रहे। इस वाटर मेट्रो शुरू होने से कोच्चि के आसपास बसे द्वीपों में रहने वाले लगभग 1 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
PM मोदी ने की देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (25 अप्रैल) को कोच्चि में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत में तैयार की गई देश की पहली 'कोच्चि वाटर मेट्रो' (Kochi Water Metro) परियोजना की शुरुआत की। इसे राज्य की विजयन सरकार ने ‘महत्वाकांक्षी परियोजना' का नाम दिया है। बता दें, इस मेट्रो की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पर्यावरणीय मंज़ूरी मिलने के बाद इसकी शुरुआत की गई थी। इस मेट्रो में जो नाव चलाई जाएंगी उन्हें बनाने का ठेका कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने चार कंपनियों को दिया है। खबरों की मानें तो, इस प्रोजेक्ट को जर्मन बैंक KFW की वित्तीय मदद से तैयार किया गया है। खबर तो यह भी है कि, जर्मन बैंक द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 582 करोड़ रुपये लगाए हैं।
कोच्चि वाटर मेट्रो (KWM) की खासियत :
देश की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। इसमें सफ़र करने से पहले इसकी खासियत जान लीजिए।
कोच्चि वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी 'मेड इन इंडिया' है।
वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट 819 करोड़ से 1,136 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुआ है।
मेट्रो के लिए 78 इको-फ़्रेंडली, तेज और एयर-कंडीशंड बड़ी नावें तैयार होंगी।
इन मेट्रो में सफ़र करने के लिए डिजिटल रूप से भी टिकट बुक कर सकेंगे।
मेट्रो में चलने वाली नाव एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक चलेंगी यानी यह लगभग 76 किलोमीटर का रास्ता हर दिन तय करेंगी।
वाटर मेट्रो में चलने वाली हाइब्रिड बोट्स बैटरी से चलने वाली होंगी।
एक मेट्रो में 50 से लेकर 100 यात्री तक सवारी कर सकेंगे।
प्रोजेक्ट में दो तरह की नाव को शामिल किया गया हैं। जो फाइबर रिइंफ़ोर्स्ड प्लास्टिक से बनाई गई हैं।
बैटरी से चलने वाली सभी नाव इको-फ़्रेंडली हैं।
यह वॉटर मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) हैं
इसमें यात्रा करने के लिए यात्री बस या लोकल ट्रेन जैसे ही साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकेंगे।
मेट्रो का साप्ताहिक किराया 180 रुपए, मासिक किराया 600 रुपये और तीन महीने का किराया 1,500 रुपये तय किया गया है। बता दें, वॉटर मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए है।
टिकट को ऑनलाइन बुक करने के लिए आप कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं दी जाएंगी।
मेट्रो के अभी शुरुआत दौर में कुछ समय तक 23 बोट्स और 14 टर्मिनल रहेंगे।
पैसेंजर ‘कोच्चि 1’ कार्ड का इस्ते्माल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं।
वाटर मेट्रो केरल के कोच्चि और आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने का काम करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।