Income Tax Raid: करूर में दूसरे दिन भी पूर्व डीएमके सचिव की बहन पद्मा के आवास पर तलाशी
हाइलाइट्स :
तमिलनाडु में इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी
आज फिर 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई हुई
आईटी वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास पर तलाशी कर रही
लगातार दूसरे दिन,आईटी की पद्मा के आवास पर कार्रवाई
Income Tax Raid: तमिलनाडु में इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी है। आज फिर 3 जगहों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई हुई है। आयकर अधिकारी करूर निगम के तहत पेरियार नगर इलाके में स्थित करूर जिले के दिवंगत डीएमके सचिव वासुगी मुरुगेसन की बहन पद्मा के घर पर भी छापेमारी कर रहे हैं।
पद्मा के आवास पर तलाशी:
बता दें, लगातार दूसरे दिन,आईटी ने वासुकी मुरुगेसन की बहन पद्मा के आवास पर तलाशी कर रही है। आईटी अधिकारी गांधीपुरम में फाइनेंसर सुरेश के कार्यालय और केवीपी नगर में उनके आवास पर भी मौजूद हैं।
जानकारी के लिए बता दें, शुक्रवार को आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु में राज्य मंत्री ईवी वेलु से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी की, यह छापेमारी कथित तौर पर दिवंगत द्रमुक नेता वासुगी मुरुगेसन और तमिलनाडु के मंत्री और राजमार्ग और पीडब्ल्यूडी मंत्री ईवी वेलु से जुड़े कई स्थानों पर की गई। आयकर अधिकारियों ने तिरुवनमलाई में अरुणाई इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) में भी तलाशी ली।
इससे पहले तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर मारे गए थे आईटी छापे:
इससे पहले उपकरण उपलब्ध कराने के संबंध में तमिलनाडु बिजली बोर्ड (टीएनईबी) के ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं से संबंधित तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर आईटी छापे भी मारे गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।