बीआरएस और कांग्रेस मिलकर देश को एक नए विभाजन की ओर लेकर जाना चाहती है: सीएम योगी
हाइलाइट्स
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे
ऐसे में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलंगाना पहुंचे
तेलंगाना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया
CM Yogi Adityanath in Telangana: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है इस कड़ी में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तेलंगाना पहुंचे।
CM Yogi का Telangana में दमदार भाषण:
तेलंगाना पहुंचकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा- तृष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल आज तेलंगाना में देखा जा सकता है ये सरकार सभी जाति को उनके हकों से वंचित करती है। मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है इसे किसी भी तरीके से लागू नहीं होने देना चाहिए। बीआरएस और कांग्रेस मिलकर देश को एक नए विभाजन की ओर लेकर जाना चाहती है।
मुस्लिम आरक्षण, संविधान विरोधी है, किसी भी स्थिति में इसे लागू नहीं होने देना चाहिए।
सीएम योगी
तेलंगाना की सरकार निजाम से मुक्ति के दिवस को नहीं मनाने देती है: योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, BRS का मतलब है- भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति...जो हाल आज तेलंगाना का है, ऐसा ही हाल वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश का भी हुआ करता था, तेलंगाना की सरकार निजाम से मुक्ति के दिवस को नहीं मनाने देती है।
तेलंगाना में भाजपा पार्टी पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी
बता दें कि, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। ऐसे में तेलंगाना में भाजपा पार्टी पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में अभियान जारी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि तेलंगाना की जनता का एक वोट यहां का और देश के भविष्य को तय करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।