SIT ने रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को भेजा समन
24 घंटे के भीतर जांच टीम के समक्ष पेश होने का दिया आदेश
प्रज्वल के पूर्व ड्राइवर का भी बयान आया सामने
कहा - उसने प्रज्वल के कारनामों की वीडियो वाली पेन ड्राइव सिर्फ भाजपा नेता को दी थी
Hassan Sex Scandal : कर्नाटक के संदेशखाली यानी Hassan Sex Scandal के आरोपी जेडीएस सांसद बेटा प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) और विधायक पिता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने समन भेजा है। हसन लोकसभा क्षेत्र में 300 से ज्यादा महिलाओं का कथित यौन शोषण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा के पोते और बेटे को सआईटी ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जांच के लिए उसके सामने पेश होने को कहा है। नोटिस में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एच.डी. दोनों को निर्देशित किया गया है।
दोनों को निर्धारित अवधि के भीतर एसपी सीमा लाटकर के समक्ष उपस्थित होना होगा। हालाँकि, अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया जहाँ उन्होंने कर्नाटक पुलिस से 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। एक पत्र में, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन से त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने और कथित तौर पर विदेश भाग चुके प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द पकड़ने का आग्रह किया या। (Hassan Sex Scandal)
प्रज्वल रेवन्ना के ड्राइवर का बयान आया सामने :
कुछ दिन पहले भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (BJP IT Cell head Amit Malviya) और भाजपा नेता देवराज गौड़ा ने था कि प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के ड्राइवर कार्तिक ने उन्हें बताया कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के पास तीन महीने पहले प्रज्वल के कारनामों के वीडियो वाली पेन ड्राइव थी। अब इस मामले में प्रज्वल रवाना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने खुद बाहर आकर बयान जारी कर कहा है कि उसने पेन ड्राइव सिर्फ भाजपा नेता देवराज गौड़ा को दी थी।
ड्राइवर ने कहा कि "मैंने देवराज गौड़ा को यह कहते हुए सुना कि मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो वाली पेन ड्राइव दी थी। ये झूठ हैं। मैंने उनसे तब संपर्क किया था जब वह पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार थे। मुझे लगा कि मुझे उनसे (देवराज गौड़ा) न्याय मिलेगा। मैंने इसे किसी और को नहीं दिया क्योंकि कांग्रेस पहले जेडीएस के साथ गठबंधन में थी। मैं इस बीजेपी नेता के पास गया, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया।" आपको बता दें कि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोपों की जांच के लिए एक 3 सदस्य वाली एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि वह दस्तावेजों और सबूतों के साथ टीम से संपर्क करेंगे। (Hassan Sex Scandal)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।