Hassan Sex Scandal: Prajwal Revanna के पिता एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

सांसद Prajwal Revanna के पिता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में Hassan Sex Scandal मामले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया।
Hassan Sex Scandal
Hassan Sex ScandalRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सांसद Prajwal Revanna के पिता एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

  • रेवन्ना को आज पहले जन प्रतिनिधि अदालत ने अग्रिम जमानत देने से कर दिया था इनकार

Hassan Sex Scandal : सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। एचडी रेवन्ना को पूर्व पीएम और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा के बेंगलुरु स्थित आवास पर पाया गया।एचडी रेवन्ना को आज पहले जन प्रतिनिधि अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना पर गुरुवार को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था जब एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेवन्ना के सहयोगी ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है, जो उसके बेटे प्रज्वल के कथित सेक्स टेप में दिखाई देने वाली कई महिलाओं में से एक थी।पुलिस ने अपहरण मामले के आरोपी सतीश बाबू उर्फ ​​सतीश बबन्ना को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दें कि, जिस महिला के बेटे ने एचडी रेवन्ना और उसके सहयोगी सतीश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था, उसे कर्नाटक पुलिस ने ढूंढ लिया है। वह विशेष जांच टीम से बात करेंगी। महिला ने रेवन्ना के घर पर लगभग पांच साल तक काम किया था और तीन साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। उनके बेटे ने आरोप लगाया कि उन्हें 26 अप्रैल को एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश ने उठाया था। उसे उसी दिन घर लाया गया, लेकिन 29 अप्रैल को एचडी रेवन्ना का आदमी उसे ले गया। तब से वह लापता थी।

बताया जा रहा है कि महिला को मैसूर जिले के कलेनहल्ली गांव में एचडी रेवन्ना के निजी सहायक राजशेखर के फार्महाउस से बचाया गया था। महिला, जो 29 अप्रैल को लापता हो गई थी, एक गुप्त सूचना के बाद जब एसआईटी अधिकारी वहां पहुंचे तो वह फार्महाउस में बंद थी।एसआईटी द्वारा उनके फार्महाउस में महिला का पता लगाने के बाद से श्री राजशेखर फरार हैं। उसे बेंगलुरु लाया जाएगा जहां उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com