वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023
वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023Raj Express

जीआईएस : आंध्र प्रदेश ने 11,87,756 करोड़ रुपये के 92 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये

शिखर सम्मेलन के पहले दिन राज्य सरकार ने 11,87,756 करोड़ रुपये के कुल 92 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये, जिससे राज्य में तीन लाख 92 हजार रोजगार उत्पन्न होंगे।
Published on

विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश। प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023 के पहले दिन राज्य सरकार ने 11,87,756 करोड़ रुपये के कुल 92 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी नए आंध्र प्रदेश के अपने दृष्टिकोण में निवेश करने के लिए भारत और विदेशों से सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को लाने में कामयाब रहे है।

शिखर सम्मेलन के पहले दिन राज्य सरकार ने 11,87,756 करोड़ रुपये के कुल 92 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये, जिससे राज्य में तीन लाख 92 हजार रोजगार उत्पन्न होंगे।

ऊर्जा विभाग को आठ लाख 25 हजार करोड़ रुपये निवेश के साथ 35 निवेश प्रस्ताव मिला, जिससे एक लाख 33 हजार रोजगार उत्पन्न होंगे। इसके बाद उद्योग और वाणिज्य ने तीन लाख 20 हजार करोड़ रुपये निवेश के साथ लगभग 41 प्रस्ताव प्राप्त किया, जिससे एक लाख 79 हजार रोजगार उत्पन्न होंगे।

आईटी और आईटीईएस विभाग ने 32 हजार 944 करोड़ रुपये के निवेश के साथ छह प्रस्ताव प्राप्त किये, जिससे 64 हजार 815 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। पर्यटन विभाग आठ हजार 718 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 10 प्रस्ताव प्राप्त करने में कामयाब रहा, जिससे राज्य के 13 हजार 400 लोगों को रोजगार मिल पाना संभव हुआ है।

प्रमुख निवेशकों में, एनटीपीसी ने 23 लाख पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया जिससे 77 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि जेएसडब्ल्यू समूह ने 50 हजार 632 करोड़ रुपये के निवेश के साथ छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया जिससे नौ हजार 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा एबीसी लिमिटेड ने एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये के एक, अरविंदो समूह ने 10 हजार 365 करोड़ रुपये के पांच, अडानी ग्रीन एनर्जी ने 21 हजार 820 करोड़ रुपये के दो, आदित्य बिड़ला समूह ने नौ हजार 300 करोड़ रुपये के दो और जिंदल स्टील ने सात हजार 500 करोड़ रूपये के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

जीआईएस के पहले दिन कुल 64 कंपनियों ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसे इस निवेश अभियान की मेगा सफलता कहा जा सकता है।

दिल्ली से शुरू हुआ निवेश अभियान, बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई और विशाखापत्तनम शिखर सम्मेलन में एक बड़ी सफलता के साथ आज संपन्न हुआ और शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन कई और प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होना है।

बाधा रहित निवेश के लिए राज्य की शासन रुपरेखा में लगातार सुधार किया जा रहा है। सुधारों को विधिवत मान्यता प्रदान की गई है और राज्य को पिछले वर्ष में विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लॉजिस्टिक्स 2022 के लिए लीड्स अवार्ड, एनर्जी 2022 के लिए इनर्शिया अवार्ड शामिल हैं।

आंध्र विश्वविद्यालय के विशाल खेल मैदान में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया रहा है, जहां लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें सरकार द्वारा पहचाने गए 13 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश के विभिन्न लाभों को 30 स्टाल द्वारा प्रदर्शित किया गया है। आयोजन स्थल में पांच विशाल हॉल हैं और प्रत्येक हॉल विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com