TN मंत्री राधाकृष्णन के खिलाफ FIR दर्ज, PM मोदी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

FIR Registered Against Minister Anita R. Radhakrishnan : बीजेपी अध्यक्ष आर. चित्रांगंथन की शिकायत पर पुलिस ने मंत्री राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
FIR Registered Against Minister Anita R. Radhakrishnan
FIR Registered Against Minister Anita R. Radhakrishnan Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • मंत्री राधाकृष्णन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (बी) के तहत FIR दर्ज।

  • BJP ने राधाकृष्णन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

FIR Registered Against Minister Anita R. Radhakrishnan : चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक नेता और राज्य पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री अनिता आर.राधाकृष्णन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दो दिन पहले जिले में इंडिया समूह की एक बैठक के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए थूथुकुडी जिले के बीजेपी के अध्यक्ष आर. चित्रांगंथन की शिकायत पर पुलिस ने मंत्री राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मंत्री अनिता आर.राधाकृष्णन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (बी) (किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या उसके आसपास कोई अश्लील गाना, गीत या शब्द सुनाना या बोलना) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा ने इस मामले पर राधाकृष्णन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग और राज्य पुलिस महानिदेशक के पास शिकायत भी दर्ज की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू को दी गई शिकायत में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा कि राधाकृष्णन ने ऐसी भाषा का उपयोग किया जिसे सार्वजनिक रूप से अक्षम्य माना जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निर्धारित नियमों का गंभीर उल्लंघन है और उन्होंने आयोग को राधाकृष्णन के भाषण का एक वीडियो सौंपा।

मंत्री की टिप्पणी की निंदा करते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि द्रमुक नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अक्षम्य सार्वजनिक बयानबाजी करके अपने व्यवहार को भद्दा तथा निम्न स्तर तक पहुंचाया है।'' उन्होंने कहा कि जब उनके पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं है, तो द्रमुक नेता इस स्तर पर गिर गए हैं द्रमुक सांसद कनिमोझी भी मंच पर उपस्थित थीं लेकिन उन्होंने अपने सहयोगी को रोकने की कोशिश नहीं की। श्री अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु भाजपा सोमवार को चुनाव आयोग और राज्य के डीजीपी के समक्ष इस मामले को उठा रहा है तथा द्रमुक मंत्री राधाकृष्णन के खिलाफ सख्त एवं तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com