हाइलाइट्स-
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से बड़ी खबर आई सामने।
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा निर्माण इकाई में हुआ विस्फोट।
हादसे में 9 लोगों की हुई मौत और कई लोग घायल।
विरुधुनगर, तमिलनाडु। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में एक पटाखा फैक्ट्री में आज शनिवार को विस्फोट हो गया। इस हादसे में यहां काम करने वाले 9 श्रमिकों की मौत हो गई, जब 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि, यह पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम में स्थित थी, जिसके मालिक का नाम विजय बताया जा रहा है। विस्फोट के बाद सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि, चार इमारतें और पटाखा फैक्ट्री इस विस्फोट में नष्ट हो गईं। फैक्ट्री का मालिक विजय नाम का एक व्यक्ति था और यह शहर के वेम्बकोट्टई इलाके में स्थित थी। घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि, मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान में हुई। पुलिस के अनुसार, सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। आगे की जांच जारी है। इससे पहले पिछले साल राज्य के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।