DMDK चीफ विजयकांत के पार्थिव शरीर की निकाली अंतिम यात्रा, सार्वजनिक श्रद्धांजलि के बाद रोड पर उमड़ी भीड़

DMDK Chief Vijayakanth Funeral : DMDK चीफ विजयकांत अंतिम संस्कार से पहले सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा आइलैंड ग्राउंड, अन्ना सलाई में आयोजित की गई थी।
DMDK चीफ विजयकांत को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के बाद रोड पर उमड़ी भीड़
DMDK चीफ विजयकांत को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के बाद रोड पर उमड़ी भीड़Raj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स

  • DMDK चीफ विजयकांत के सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़।

  • केंद्रीय मंत्री सीतारमण अभिनेता विजयकांत को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंची।

  • कहा - तमिल राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति।

DMDK Chief Vijayakanth Funeral : चेन्नई, तमिलनाडु। DMDK के अध्यक्ष और अभिनेता विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकहट्टे हुए है। DMDK के अध्यक्ष विजयकांत के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें रोड उनके चाहने वालो और समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

दरअसल, DMDK चीफ विजयकांत अंतिम संस्कार से पहले सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा आइलैंड ग्राउंड, अन्ना सलाई में आयोजित की गई थी, जिसके बाद उनको वहाँ से अंतिम संस्कार करने के लिए कोयम्बेडु डीएमडीके कार्यालय ले जाया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि, DMDK चीफ विजयकांत को खराब स्वास्थ्य के कारण चेन्नई के द मियाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार सुबह उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

DMDK के अध्यक्ष विजयकांत को श्रद्धांजलि देने लगी भीड़
DMDK के अध्यक्ष विजयकांत को श्रद्धांजलि देने लगी भीड़ Raj Express

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ अनुभवी अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, आज मैं यहां केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने आई हूं। कैप्टन विजयकांत तमिल राजनीति में सबसे मानवीय नेता के रूप में जाने जाते थे और उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। स्व-निर्मित और ईमानदार व्यक्ति। उन्होंने तमिलनाडु में मौजूद प्रथाओं को बदल दिया। करोड़ों लोग उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए कतार में खड़े थे। कल मुझे बताया गया कि लाइनें 9-10 किलोमीटर तक फैली हुई थीं। यह तमिल राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने  DMDK के अध्यक्ष विजयकांत को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने DMDK के अध्यक्ष विजयकांत को दी श्रद्धांजलि Raj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com