चेन्नई: एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
हाइलाइट्स-
चेन्नई के मनाली इलाके से सामने आई बड़ी खबर
एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में लगी आग
भीषण आग का धुआं शहर के आसमान में फैल गया
चेन्नई, तमिलनाडु: आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है अब तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है यहां मनाली इलाके में भीषण आग लग गई, जिसके बाद यहां हड़कप मच गया।
एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में भीषण आग:
शनिवार को चेन्नई के मनाली इलाके में एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग से निकल रहे धुंए का गुबार आसमान में छाया हुआ है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
आग की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड
वहीं, आग की घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को इस घटना के बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं चेन्नई के मनाली इलाके में एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में लगी आग की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताते चलें कि, चेन्नई आग की घटना जबरदस्त ही तहलका मचा रही हैं, क्योंकि लगातार आगजनी की खबरें सुनने को मिल ही रही हैं। बीते दिनों ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर आग लग गई थी, तीन फायर स्टेशनों के 20 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे थे।
यहां लगी आग की घटना का वीडियो भी सामने आया था जिसमें मंदिर की छत से निकल रही लपटों को साफ तौर पर देखा था, मंदिर को देखने से मालूम चलता कि यहां पर कंस्ट्रक्शन चल रहा था। दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मियों को रवाना किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।