तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरी, 5 लोग घायल
हाइलाइट्स :
तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा
चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
ट्रेन हादसे में 5 लोग घायल
तेलंगाना, भारत। तेलंगाना से आज बुधवार को सुबह-सुबह एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। इस दौरान चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे में पांच लोग घायल :
बताया जा रहा है कि, नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे जाने के इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। मामूली चोट आई है, जिसके चलते घायलों को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भेजा गया है।
प्लेटफार्म की दीवार से टकरा गई ट्रेन :
मिली जानकारी के अनुसार, चारमीनार एक्सप्रेस हैदराबाद से चेन्नई जा रही थी, तभी नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन आंशिक रूप से प्लेटफार्म की दीवार से टकरा गई, जिसकी वजह से यह घटना घटी।
चारमीनार एक्सप्रेस हादसे के बारे में दक्षिण मध्य रेलवे CPRO राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई। घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।