केरल में एक के बाद एक धमाके से मचा हड़कंप
केरल में एक के बाद एक धमाके से मचा हड़कंप Raj Express

केरल में एक के बाद एक धमाके से मचा हड़कंप- अमित शाह ने CM पिनाराई विजयन से की बात

केरल के एर्नाकुलम में कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट हुआ, इस दौरान यहां एक के बाद एक तीन धमाके हुए है, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु और कई लोग घायल हुए।
Published on

हाइलाइट्स :

  • केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट

  •  राज्य की स्थिति का जायजा लेने अमित शाह ने CM पिनाराई विजयन से बात की

  • बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, घायलों की संख्या 35

केरल, भारत। केरल राज्‍य से आज रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां बम धमाके हो रहे है। दरअसल, केरल के एर्नाकुलम में कलामासेरी के एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक 3 विस्फोट हुए है, जिससे राज्‍य में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित कन्वेंशन सेंटर में सुबह करीब 9:30 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, तभी 5 मिनट के अंदर लगातार 3 धमाके हुए है। इस दौरान बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। साथ ही घायलों की संख्‍या 35 बताई जा रही है, हालांकि, यह संख्‍या बढ़ भी सकती है।

अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्रीसे बात की :

केरल में तीन जबरदस्त धमाके के बाद स्थिति की जानकारी लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और राज्य की स्थिति की जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया।

तो वहीं, बम धमाको के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की भी प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्‍होंने कहा- सरकार घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है। ये एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हम घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी एर्नाकुलम पहुंच गए हैं। डीजीपी भी घटनास्थल पर हैं, हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है. जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे तीन धमाके हुए। प्रेयर खत्म होने के कुछ ही सेकेंड के अंदर धमाके हुए। पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां धमाका हुआ है। उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।

जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार

तो वहीं, केरल में कमिटी के सदस्य साजू ने यह बताया कि, "यह एक दुर्घटना थी। हम सब बाहर भागे। हम बस इतना ही जानते हैं। सभी सुरक्षित बाहर निकलें। अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं। हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है...''

इसके अलावा केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा, "आज सुबह लगभग 9:40 बजे ज़मरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था हमने देखा कि एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हमारे एडिशनल डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी शीघ्र ही मौके पर पहुंचूंगा। हम पूरी जांच कर रहे हैं, पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com