टी राजा v/s ओवैसी
टी राजा v/s ओवैसीRaj Express

तेलंगाना में बीजेपी MLA टी राजा सिंह ने किया प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन ओवैसी का किया विरोध, नहीं ली शपथ

T Raja Singh Protested Against Protem Speaker Akbaruddin Owaisi : टी राजा सिंह ने ओवैसी के सामने शपथ लेने से इंकार कर दिया। अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।
Published on

हाइलाइट्स :

  • विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को बनाया गया तेलंगाना का प्रोटेम स्पीकर।

  • बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विधायक की शपथ लेने से किया इंकार।

  • सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को बनाया जाता हैं प्रोटेम स्पीकर।

तेलंगाना। तेलंगाना में एआईएमआईएम अकबरुद्दीन ओवैसी को पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह नहीं शामिल हुए। उन्होंने ओवैसी के सामने शपथ लेने से इंकार कर दिया।

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने जताया विरोध

टी राजा सिंह ने कहा कि जिसे प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है वो 15 मिनट में 100 करोड़ हिन्दुओं को मारने की बात करता है। उससे मै शपथ नहीं लूंगा। हम लोग इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि नया पूर्णकालिक स्पीकर बनेगा, तब हम उसके केबिन में जाकर शपथ लेंगे।

टी राजा सिंह ने आरोप लगाया है कि CM रेवंत रेड्डी भी पूर्व में आईएमआईएम से डरते थे, इसलिए उन्होंने ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा कि बहुत दुर्भाग्य की बात है कि नई सरकार का नया कांग्रेस का सीएम रेवंत रेड्डी के बनने के बाद उनका असली चेहरा सामने आया सामने आया है। पहले रेवंत रेड्डी कहते थे कि एएमआईएम, बीजेपी और बीआरएस सब एक हैं, लेकिन आज जनता को पता चल गया कि कौन किसके साथ है?

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी 6वीं बार विधायक बने हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com