Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु में भीषण जल संकट, सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक

पिछले काफी समय से बेंगलुरु के रहवासी भयंकर पानी के संकट से जूझ रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ बड़ी बैठक की है।
BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक
BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ सीएम सिद्धारमैया ने की बैठकRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • बेंगलुरु में भीषण जल संकट।

  • BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ सीएम सिद्धारमैया ने की बैठक।

  • कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु जल संकट पर प्रतिक्रिया दी।

  • बेंगलुरु जल संकट पर सीएम ने कहा- टैंकर से उपलब्ध कराएंगे पानी।

बेंगलुरु, भारत। पिछले काफी समय से बेंगलुरु के रहवासी भयंकर पानी के संकट से जूझ रहा है। पेयजल के लिए लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। यहां तक पानी की समस्या को देखते हुए लोग एक दिन छोड़कर एक दिन स्नान कर रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ बड़ी बैठक की है।

सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात:

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, "आज मैंने BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ बैठक की। बेंगलुरु में 14,000 बोरवेल में से 6900 सूख चुके हैं। सभी झीलें लगभग सूख चुकी हैं। बेंगलुरु को हर दिन 2600 MLD पानी की जरूरत होती है। जून में, हम बेंगलुरु के आसपास के सभी 110 गांवों को पानी उपलब्ध कराएंगे। हमारे पास काबिनी और केआरएस बांध में पर्याप्त पानी है। हम जून के पहले या दूसरे सप्ताह में मानसून की उम्मीद कर रहे हैं।"

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आगे कहा कि, "मैंने अपने अधिकारियों से पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी के टैंकरों का उपयोग करने को कहा है। हमारे पास 142 नियंत्रण कक्ष हैं। मैंने उनसे इसे बढ़ाने के लिए कहा है- यह पहचानने के लिए कि समस्या कहां है, पानी की आपूर्ति करें और तुरंत प्रतिक्रिया दें। वाहन की सफाई और अन्य मुद्दों के लिए, कृपया पीने के पानी का उपयोग न करें, पुनर्नवीनीकरण पानी (Recycled Water) का उपयोग करें।"

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, "आज मेरी BWSSB, BBMP और ऊर्जा विभाग के साथ बैठक हुई। बेंगलुरु में 14,000 बोरवेल में से 6900 सूखे हैं। सभी झीलें लगभग सूख चुकी हैं। बेंगलुरु के लिए हर दिन 2600 MLD पानी की आवश्यकता होती है। जून में हम बेंगलुरु के आसपास के सभी 110 गांवों को पानी उपलब्ध कराएंगे। काबिनी और KRS बांध में हमारे पास पर्याप्त पानी है। हमें जून के पहले या दूसरे सप्ताह में मानसून की उम्मीद है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com