Bengaluru School Threat : बेंगलुरु के कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल, बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस कर रही जांच
हाइलाइट्स
बेंगलुरु के 15 स्कूलों को सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले।
प्रशासन और पुलिस दोनों हाई अलर्ट पर।
स्कूल खाली कराकर बम स्क्वॉड टीम जांच में जुटी।
Threatening e-mails sent to Bengaluru schools : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लगभग 15 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, प्रशासन ने सभी स्कूलों को खाली करने का आदेश दे दिया गया है, लेकिन उन्हें संदेह है कि किसी ने जानबूझकर ऐसा मेल किया है। फिलहाल, सभी संभावनाओं को खारिज करने से पहले पूरी जांच की जा रही है। कई स्कूलों के पास बम स्क्वॉड टीम जांच में जुट गई है। कर्नाटक के कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के एक स्कूल का दौरा किया।
पुलिस ने बताया कि स्कूल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इस मेल की जानकारी दी, जिसक बाद पुलिस बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़ रोधी जांच टीमों के साथ संबंधित संस्थानों में पहुंची। पुलिस ने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। जैसे ही माता-पिता को घटना के बारे में पता चला, वे तुरंत अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल में पहुंचे हैं। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि यह एक फर्जी संदेश है। अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है, हमारी टीमें काम कर रही हैं। पिछले साल भी, कुछ शरारती तत्वों ने बेंगलुरु के स्कूलों में बम की धमकी के बारे में दावा करते हुए ऐसे ईमेल भेजे थे, जो बाद में एक फर्जी संदेश निकला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी न कहा, ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं। हमें कमांड सेंटर से एक कॉल मिली और हमने तुरंत अपनी टीमों को उन स्कूलों में भेजा। सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसर से सुरक्षित निकाल लिया गया है और गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, फिलहाल हमें 15 स्कूलों के बारे में जानकारी मिली है जहां धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, पिछले साल भी ऐसी धमकियां मिली थीं। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते, हम स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। हम धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी इस खबर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा, मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं जांच करने के लिए यहां आया। अब तक यह एक धमकी भरा कॉल ही लग रहा है, लेकिन हमें इसे लेकर बहुत सतर्क रहना होगा। माता-पिता थोड़े परेशान हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस इस पर गौर कर रही है। कुछ शरारती लोगों ने ऐसा किया होगा, 24 घंटे में हम उन्हें पकड़ लेंगे। साइबर क्राइम पुलिस सक्रिय है, वे अपना काम कर रहे हैं। हमें भी सतर्क रहना चाहिए और लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
इससे पहले भी मिली थी धमकियाँ
इससे पहले 19 जुलाई 2022 को भी बेंगलुरु में 30 स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी। 8 अप्रैल 2022 को को भी 6 स्कूलों को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। गत नवंबर में बेंगलुरु के होसुर रोड स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच में पता लगा कि नौकरी से निकाले गए एक पूर्व कर्मचारी ने गुस्से में यह धमकी दी थी। ऐसे ही 20 मई 2022 को एक अजनबी ने फोन करके बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि यह सभी धमकियां फर्जी निकली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।