Bangalore multiple schools receives bomb threat on email
Bangalore multiple schools receives bomb threat on emailSocial Media

बेंगलुरु के कई स्कूलों को ई-मेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

बेंगलुरु (Bengaluru) जिले से खबर आई है कि, शहर के कई स्कूलों को आज शुक्रवार सुबह धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है, जिसमें बम लगाए जाने की बात कही गई है।
Published on

बेंगलुरु, भारत। कर्नाटक के बेंगलुरु जिले से खबर आई है कि, शहर के कई स्कूलों को आज शुक्रवार सुबह धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है, जिसमें बम लगाए जाने की बात कही गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। इस खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जनकारी के मुताबिक, बेंगलुरु शहर के कई स्कूलों को एक धमकी भरा मेल मिला है। खबर के बाद बम स्क्वॉड और लोकल पुलिस संदिग्ध बम की तलाश में जुट गई है। बता दें, स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे से 11 बजे के बीच भेजे गए थे। ये ईमेल अलग-अलग आईडी से भेजे गए हैं।

ईमेल में क्या कहा गया:

धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, "बेहद शक्तिशाली बम' स्कूल में लगा दिया गया है। ध्यान दें, यह कोई मजाक नहीं है। आपके स्कूल में एक बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। तुरंत पुलिस को बुलाओ। सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। देर मत करो। अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है।"

बेंगलुरु के कई स्कूलों को ई-मेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
बेंगलुरु के कई स्कूलों को ई-मेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारीSocial Media

पुलिस आयुक्त ने कही यह बात:

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा की, "अभी तक स्कूलों को बम की धमकी वाला मेल मिला है। स्थानीय क्षेत्राधिकारी पुलिस मौके की तलाशी कर रही है। बम निरोधक दस्ते भी मौके पर मौजूद हैं। मेल मिल गया है और हमारे अधिकारी इसकी जांच करेंगे।"

फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। मामले में पुलिस का कहना है कि, अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है। पुलिस ने बताया है कि, कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से अब सभी स्कूल खुले हुए हैं और जिन स्कूलों में धमकी भरे ईमेल आए, वहां फिलहाल एग्जाम चल रहे हैं।

इन स्कूलों को मिले धमकी भले मेल:

बता दें कि, जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुलकुंटे, गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवपुरा, न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली, एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल, हेनूर और इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com