कांग्रेस और भाजपा की सियासत नफरत के ऊपर बनी है: असदुद्दीन ओवैसी
कांग्रेस और भाजपा की सियासत नफरत के ऊपर बनी है: असदुद्दीन ओवैसीRaj Express

कांग्रेस और भाजपा की सियासत नफरत के ऊपर बनी है: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी कर कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान

  • असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा

  • कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल मोहन भागवत के पास है: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद, भारत। चुनावी राज्‍यों में नेताओं का प्रचार प्रसार एवं एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर लगातारी जारी है। बड़े-बड़े नेता चुनावी जनसभा कर अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है। इस बीच अब आज सोमवार को हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है।

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष RSS से हैं :

इस दौरान तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में भाजपा, कांग्रेस और RSS को निशाने पर लेते हुए कहा है कि, "इन दोनों (कांग्रेस और भाजपा) की सियासत नफरत के ऊपर बनी है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष RSS से हैं और आज कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल मोहन भागवत के पास है। इसलिए हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है।"

तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव :

बता दें कि, तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है, इसके लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है और इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ा मुकाबला हाेने जा रहा है। तो वहीं, बीजेपी भी इस बार टक्‍कर देने के लिए मैदान में है।

तो वहीं, इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा था और अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि, आज अमित शाह कह रहे हैं कि भाजपा को मौका मिला तो मुसलमानों का आरक्षण हटा देंगे। मैं बता दूं कि हर मुसलमान को आरक्षण नहीं मिलता, सिर्फ पिछड़े जाति वाले मुसलमानों को ही 4 प्रतिशत मिलता है। अमित शाह हिंदू भाइयों में नफरत पैदा करने के लिए कह रहे हैं कि हर मुसलमान को मिलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com