HM Amit Shah Live: आंध्र प्रदेश की हिंदूपुर लोकसभा सीट पर अमित शाह की जनसभा
HM Amit Shah Live: आंध्र प्रदेश की हिंदूपुर लोकसभा सीट पर अमित शाह की जनसभाRaj Express

HM Amit Shah Live: अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी बनाने का किया वादा

HM Amit Shah Live: अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी बनाने का किया वादा

अगली विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाएं दिखेंगी

मोदी जी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा और लोकसभा में दिया है। यहां की अगली विधानसभा में 33 प्रतिशत माताएं-बहने होंगी। मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया है। 12 करोड़ गरीबों को टायलट दिया है। 4 करोड़ गरीबों को खुद का घर दिया है। 10 करोड़ गरीबों को उज्जवला का गैस दिया है। 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम किया है। 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का खर्चा दिया है।

जगन बाबू ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतारा- शाह

अमित शाह ने कहा- चंद्रबाबू नायडू जब अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, प्रदेश को टॉप पर ले गए। जगन मोहन रेड्डी ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है। विकास शून्य है, निवेश रूका हुआ है, और बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। आंध्र प्रदेश पर 13 लाख 50 हजार करोड़ का कर्ज डालने का काम जगन बाबू की सरकार ने किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाएं रुकी हुई हैं लेकिन भूमाफियाओं की इंडस्ट्री धड़ल्ले से चल रही है।

70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर को रोक कर रखा

70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर को रोककर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, मोदी जी ने 5 साल में केस भी जीता, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। राहुल गांधी और जगन मोहन रेड्डी दोनों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया, पर दोनों नहीं आए- गृह मंत्री

INDIA अलायंस का प्रधानमंत्री कौन होगा?

गृह मंत्री ने जनसभा में कहा- मैं इंडी अलायंस से पूछना चाहते हैं, अगर इन्हें बहुमत मिल भी गया तो प्रधानमंत्री किसे बनाएंगे। शरद पवार, ममता बनर्जी, एम. के. स्टालिन, उद्धव ठाकरे, या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या?

दो साल में पोलावरम प्रोजेक्ट को समाप्त कर देंगे- शाह

गृह मंत्री ने कहा- पोलावरम पूरे आंध्र प्रदेश की लाइफ लाइन है। पोलावरम प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के बटवारे के समय केंद्र सरकार ने मंजूर किया था। पर जगन जी की सरकार ने अपने भ्रष्टाचार से इसे डिले कर दिया है। आप आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू जी की सरकार बना दिजिये, ऊपर नरेंद्र मोदी जी की सरकार बना दीजिए, हम दो साल में ही पोलावरम प्रोजेक्ट खत्म कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचा देंगे।

अमरावती को फिर से आंध्रप्रदेश की राजधानी बनाएंगे- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आंध्र प्रदेश में इस बार BJP, TDP और जन सेना पार्टी भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं इस लड़ाई को ताकत देने आया हूं। हमने आंध्रप्रदेश से गुंडा गर्डी, माफिया और भ्रष्टाचार को हटाने के लिए गठबंधन किया है। इसके अलावा गृह मंत्री ने अमरावती को फिर से प्रदेश की राजधानी बनाने का वादा किया। गृह मंत्री ने कहा- हमने फिर से अमरावती को राजधानी बनाने और तेलगु भाषा को बचाने के लिए अलायंस किया है। जगन बाबू की सरकार तेलगु भाषा को हटाकर प्राइमरी शिक्षा में अंग्रेजी भाषा लाना चाहते हैं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तेलगु भाषा को हटाने नहीं देंगे।"

गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश में हिंदूपुर के धर्मावरम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे

TDP नेता और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और हिंदूपुर के सांसद उम्मीदवार बी.के. पार्थसारथी भी मंच पर मौजूद।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com