तेलंगाना के मंचेरियल में अमित शाह ने किया रोड शो
तेलंगाना के मंचेरियल में अमित शाह ने किया रोड शोRE

तेलंगाना के मंचेरियल में अमित शाह ने किया रोड शो, बोले- कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना के मंचेरियल में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उन्होंने यहां कांग्रेस और केसीआर पर निशाना साधा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मंचेरियल में किया रोड शो।

  • अमित शाह ने कहा- कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है।

  • तेलंगाना की कुल 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना के मंचेरियल में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस और केसीआर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है।

अमित शाह ने कही यह बात:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि, "कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्सिंग हुआ है। अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो केसीआर को यहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और केसीआर राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे। लेकिन मैं केसीआर को कहने आया हूं कि, यहां उनकी सरकार नहीं बन रही है और ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "मोदी जी ने तेलंगाना के विकास के लिए अनगिनत पहल की हैं। कांग्रेस सरकार के दस वर्षों में, उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश के लिए केवल 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए। जबकि, मोदी जी ने रु. अकेले तेलंगाना के लिए 7 लाख करोड़।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com