तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारीRaj Express

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज पहली लिस्ट में 55 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतारा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्‍ट जारी

  • कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

  • तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा चुनाव

तेलंगाना, भारत। नवरात्र के प्रथम दिन आज रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से दक्षिणी राज्य तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। यह कांग्रेस की पहली लिस्ट है, जिसमें कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारा है।


तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटाें पर मतदान 30 नवंबर को होगा

दरअसल, तेलंगाना में 119 सीटों पर चुनाव होने हैं, ऐसे में अभी कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 55 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। अभी 64 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है, जो जल्द ही अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है। तो आईए देखते हैं कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में अभी किस-किस को टिकट दिया है।

  • कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोंडागल सीट से उम्मीदवार बनाया है।

  • तो वहीं, गोशामहल सीट से मोगली सुनीता को टिकट दिया गया है।

  • चंद्रयानगुट्टा सीट से बोया नागेश को टिकट दिया गया है।

  • मालकपेट सीट से शेख अकबर और नामपल्ली सीट से मोहम्मद फिरोज खान को टिकट दिया गया है। 

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अंजन कुमार यादव को मुशीराबाद से टिकट दिया गया है।

बता दें कि, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से 13 अक्टूबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी, तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com