उस्मानी को गिरफ्तार करो की क्‍यों हो रही मांग, यहां जानें पूरा मामला

उस्मानी को गिरफ्तार करो: सोशल मीडिया पर आसिफ नाम के शख्‍स को न्‍याय दिलाने की मांग के बीच अब “उस्मानी को गिरफ्तार करो की मांग की जा रही है, जानें क्या है पूरा मामला...
उस्मानी को गिरफ्तार करो की क्‍यों हो रही मांग, यहां जानें पूरा मामला
उस्मानी को गिरफ्तार करो की क्‍यों हो रही मांग, यहां जानें पूरा मामलाTwitter
Published on
Updated on
2 min read

उस्मानी को गिरफ्तार करो: देश के किसी भी राज्‍य में जब कोई अपराधिक घटना होती है, तो सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मांग को लेकर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कई तरह के हैशटैग ट्रेंड में छाए रहे हैं। इसी प्रकार बीते दिनों एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था। इसके चलते मॉब लिंचिंग के शिकार शख्‍स आशिफ के लिए न्याय की मांग की गुहार तेज है और अब हैशटैग “जस्टिस फॉर आसिफ” के टॉप ट्रेंडिंग के बाद आज “उस्मानी को गिरफ्तार करो” हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। जानें अब उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग क्‍यों हो रही है। आखिर क्‍या है पूरा मामला।

ये है पूरा मामला :

दरअसल, मामला ये है कि, बीते रविवार के दिन की बात है, हरियाणा के मेवात जिले में कथित हिंदू चरमपंथियों ने पेशे से एक जिम ट्रेनर शख्‍स आसिफ खान को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। तो वहीं, सूत्रों के अनुसार मारने की वजह के बारे में भी पता लगा। सूत्रों का कहना है, आसिफ खान को मारे जाने से पहले उसे जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया गया था, जिसकी वजह से इस घटना ने सांप्रदायिक मोड़ ले लिया। मॉब लिंचिंग के शिकार हुए आसिफ खान को लेकर सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर आसिफ” कल से ट्रेंड में छाया रहा और आज भी इस मामले पर बवाल मचा हुआ है।

उस्मानी को गिरफ्तार करो की मांग :

इस बीच इस घटना पर न्यूज़लॉन्ड्री के कॉलमनिस्ट शरजील उस्मानी के ट्वीट समाने आने के बाद ट्विटर पर यह मामला और सुर्खियों में छा गया और अब “उस्मानी को गिरफ्तार करो” का हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। अब बात आती है कि, उस्मानी के गिरफ्तारी की मांग क्‍यों हो रही है, आखिर इस शख्‍स ने ट्वीट में ऐसा क्‍या लिखा था। बताते चलें कि, शरजील उस्मानी ने ट्वीट कर लिखा- “जय श्रीराम के नारे लगाता हुआ एक हिंदू किसी आतंकवादी से कम नहीं है।” उनकेे इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अब उस्मानी के खिलाफ यूजर्स खड़ी बोली का प्रयोग करते हुए #उस्मानी_को_गिरफ्तार_करो हैशटैग के साथ उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट -

ट्विटर पर ऋषि राजपूत नाम के यूजर ने कार्यालय गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “शरजील उस्मानी ने प्रत्येक हिंदू की बेइज्जती की है। कृपया इसे जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करेंं।”

रेखा हुंबले नाम की यूजर ने अपने ट्वीट में हैशटैग #उस्मानी_को_गिरफ्तार_करो के साथ कहा-देशद्रोह और नफरत फैलाने वाले आरोपित जय श्री राम जैसे पवित्र शब्दों का प्रचार कर रहे हैं।

आसिफ के लिए न्याय की मांग :

बता दें कि, अभी तक इस संवेदनशील मामले में पुलिस द्वारा किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है, इसी के चलते लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए कल से लेकर अभी तक जस्टिस फॉर आसिफ (#JusticeForAsif) हैशटैग इस्तेमाल करके लोगों ने आसिफ के लिए न्याय की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com