मिजोरम। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। केंद्र सरकार द्वारा अनुमति मिलने पर मार्च से ही बंद स्कूलों को हाल ही में राज्य की सरकारों ने अपने अनुसार खोला था। हालांकि, राज्य सरकारों में भी सभी कक्षाओं के लिए स्कूल नहीं खोले थे। इसी बीच मिजोरम सरकार ने अपने राज्य में स्कूलों को कुछ और समय तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है।
कब तक रहेंगे स्कूल बंद :
दरअसल, वर्तमान में कोरोना संकट के बीच कई स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि, पूरी क्लासेस न लग कर मात्र 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस को ही आंशिक तौर पर लगाया जा रहा है, परंतु मिजोरम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां की राज्य सरकार ने फिलहाल सभी स्कूल और हॉस्टलों अगले दो सप्ताह के लिए बंद रखने का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस फैसले से स्टूडेंट्स घर में सुरक्षित रहेंगे। खबरों के अनुसार, सरकार ने यह फैसला 'COVID-19 नो टॉरलेंस फोर्टनाइट' के अंतर्गत लिया है।
मिजोरम के शिक्षा मंत्री ने बताया :
मिजोरम के शिक्षा मंत्री लालचंदमा राल्ते ने बताया, 'यह फैसला विशेष तौर पर 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लिया गया, जिन्हें कोरोना से अधिक खतरा है। क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षा में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही 9 नवंबर के बाद स्कूल और हॉस्टल को खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। बताते चलें, सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला सोमवार यानि 26 अक्टूबर से दो सप्ताह (9 नवंबर) तक के लिए लागू किया जाएगा। इस बारे में फैसला मिजोरम सरकार की शुक्रवार को शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया।
मिजोरम में कोरोना के मामले :
गौरतलब है कि, भारत में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 78 लाख को पार कर चुका हैं। हालांकि, मिजोरम में अब तक किसी की भी कोरोना के चलते मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन यहां अब तक कोरोना के 2389 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, वर्तमान में एक्टिव मामले 195 है और ठीक होने वालो संख्या 2,194 हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।