दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन के चलते स्कूल हुए बंद, डीजल वाहनों पर भी लगा प्रतिबंध
Delhi Air Pollution : पिछले दिनो देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दिवाली पर जलाए गए पटाखों से काफी एयर पॉल्यूशन फैला और तब से ही हालात बिगते गए और दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) 'गंभीर' श्रेणी में नज़र आने लगी है। वहीँ, अब तो दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली की हवा जहर से कम नही नज़र आ रही है। हालांकि, दिल्ली में फैलने वाला पॉल्यूशन (Delhi Pollution) तो नाम से ही जाना जाता है। कभी-कभी तो मानों यहां की हवा जैसे लोगों के लिए जहर सी साबित होने लगती है। ऐसे ही हालात यहां एक बार फिर बनते नज़र आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-NCR में आज यानी शुक्रवार से स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।
दिल्ली-NCR में स्कूल हुए बंद :
दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन प्रतिदिन और ज्यादा ख़राब होती जा रही है। इस पॉल्यूशन से जनता को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने पहले भी कई तरह की सख्ती की है और कई तरह के फैसले किए थे। वहीँ, अब इस पॉल्यूशन से बच्चों को बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। यह सभी स्कूल आज यानी शुक्रवार से 8 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, यहां ऑनलाइन क्लास चलाई जाएंगी। इस मामले में जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि, 'जरूरत पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं। यानी कि, इन्हें भी बंद किया जा सकता है।' इसके अलावा देल्ली सरकार द्वारा अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है।
डीजल वाहनों पर भी लगा प्रतिबंध :
बताते चलें, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन इन दिनों गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। जिसके बाद अब कई तरह की पाबंदियां और लगाई जा रही है। इन्हीं में पाबंदियों के तहत केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं इस मामले में चर्चा करने के बाद पैनल ने इलेक्ट्रिक या CNG से ना चलने वाले ट्रकों की भी एंट्री दिल्ली में बंद कर दी है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप का स्टेज-4 लागू कर दिया गया है। बता दें, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में ही नज़र आई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।