SBI Clerk Admit Card 2022
SBI Clerk Admit Card 2022Social Media

इंतजार खत्म! SBI क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, sbi.co.in से करें डाउनलोड

SBI Clerk Admit Card 2022: SBI क्लर्क भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए खबर है कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
Published on

SBI Clerk Admit Card 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क भर्ती परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिये खुशखबरी सामने आई है। बता दें, परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह एडमिट कार्ड एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस पद के लिए परीक्षा द्वारा 5000 लोगों की भर्ती की जाएगी। प्रारम्भिक परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। जबकि मैन एग्जाम दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में होने की संभावना है। बता दें, पूरे देश में क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) की प्रीलिम्स परीक्षा 12, 19 और 20 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। पहले खबर आ रही थी कि, एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

इन दस्तावेजों को ले जाना होगा अनिवार्य:

आपको बता दें कि, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा देने जाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। सभी उम्मीदवारों के लिए ‘acquaint yourself booklet’ में दी गई जानकारी के अनुसार, दो अतिरिक्त फोटो और अन्य दस्तावेजों के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाना आवश्यक है, अन्यथा, उन्हें हॉल के अंदर अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉल लेटर पर बिना फोटो चिपकाए या दो अतिरिक्त तस्वीरों के बिना रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस तरह उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड-

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या https://ibpsonline.ibps.in/sbijajul22 पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक देखें

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 5: आखिरी में अभ्यर्थी प्रवेश पत्र का प्रिंट निकाल लें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com