संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती आज, पीएम मोदी, CM योगी समेत इन नेताओं ने किया नमन
राज एक्सप्रेस। आज (5 फरवरी, माघी पूर्णिमा) संत रविदास जी की जयंती है। संत रविदास जी के बताए सूत्रों को जीवन में उतारने से हमारी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं और सुख-शांति मिल सकती है। आज संत रविदास जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया है।
नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके संकल्प को दोहराने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं।"
अमित शाह ने किया ट्वीट:
वहीं, केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "संत रविदास जी ने समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार के साथ सदाचार और शिष्टता की शिक्षा दी। अपनी रचनाओं और विचारों से करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करने वाले संत श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन और सभी को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।"
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! समरस एवं आडंबर मुक्त समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।"
वहीं, बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अपने अमूल्य विचारों से समाज को समरसता और समानता का संदेश देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। आपके विचार सदैव सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर कर सभी को भक्ति मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
कांग्रेस ने किया ट्वीट:
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मन ही पूजा मन ही धूप, मन ही सेऊं सहज स्वरूप। संत शिरोमणि रविदास जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। महान संत, समाज सुधारक रविदास जी के विचार आज भी समाज से भेदभाव को मिटाने के लिए प्रेरित करते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।