JNU में बवाल: एबीवीपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
JNU में बवाल: एबीवीपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIRSyed Dabeer Hussain - RE

JNU में बवाल: एबीवीपी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

जेएनयू (JNU) में एबीवीपी और वाम संगठन के समर्थकों के बीच मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
Published on

राज एक्सप्रेस। देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के लिए मशहूर जेएनयू (JNU) एक बार फिर विवादों में हैं। जेएनयू परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच रामनवमी के अवसर पर छात्रावास की मेस में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर हंगामा हो गया और मारपीट भी हुई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी समर्थित अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली पुलिस ने बताया:

दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, "हमें आज सुबह JNUSU, SFI, DSF और AISA के सदस्य छात्रों के एक समूह से अज्ञात ABVP के छात्रों के ख़िलाफ़ शिकायत मिली। हमने IPC की धारा -323/341/509/506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की। सबूत इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।"

पुलिस ने कहा कि, मामले में तथ्य और वैज्ञानिक सबूत जुटाकर जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में एबीवीपी के छात्र भी आज शिकायत दर्ज कराएंगे। शिकायत मिलने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में बीते दिन रविवार देर शाम एक बार फिर लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच झड़प (JNU Violence) हो गई। इस दौरान 60 से ज्यादा छात्र जख्मी बताए जा रहें हैं। ये हंगामा राम नवमी और नॉन वेज खाने को लेकर हुआ था, जिसके बाद कावेरी हॉस्टल की मेस में मारपीट हुई।

JNU छात्र संघ अध्यक्ष के मुताबिक, जेएनयू में हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। झड़प को लेकर वामपंथी छात्रों ने आरोप लगाया कि, राम नवमी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने उन्हें नॉन वेज फूड खाने से रोका। लेफ्ट विंग के छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि, एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस सचिव से मारपीट की।

हालांकि, एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार किया और दावा किया कि, रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम में वामपंथियों ने बाधा डाली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने सदस्यों को घायल करने का आरोप लगाया है।

वहीं जेएनयू में हुई हिंसा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। सामने आए इस वीडियो में जेएनयू में वामपंथी संगठन SFI के प्रेसिडेंट अध्यक्ष पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहें हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com