नए साल पर कई जगहों पर भीषण हादसे, केरल में खाई में गिरी बस तो नासिक में फैक्ट्री में आग का तांडव
दिल्ली, भारत। नए साल के पहले दिन एक तरफ लोग कहीं घूम फिरकर व पार्टियां कर नववर्ष का जश्न मना रहे है। तो वहीं, आज सुबह से हादसों व अनहोनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। नए साल के पहले दिन केरल में एक दर्दनाक हादसा एवं महाराष्ट्र के नासिक से आगजनी की घटना सामने आई है।
केरल में गहरी खाई में गिरी बस:
दरअसल, केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके से सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जो बड़ा ही दर्दनाक हादसा था। यहां आज सुबह पर्यटकों की एक बस गहरी खाई में गिर गई, जो करीब सड़क से 100 फुट नीचे बताई जा रही है। इस हादसे में बस में सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल होने की खबर है। वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी। बस में सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे।
नासिक में एक फैक्ट्री में भीषण आग :
इसके अलावा महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की भी खबर है। इस दौरान जैसे ही आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी ने हताहत होने की कोई खबर नहीं है और न ही यह पता लगा है कि, आखिर फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी।
बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में रविवार सुबह एक नर्सिंग होम में आग की घटना ने भी तहलका मचाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।