अखिलेश यादव की मौजूदगी में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन
Rajya Sabha Election: इस समय सभी राजनितिक पार्टियां होने वाले राज्यसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में आज सोमवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जयंत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र:
बता दें कि, जयंत चौधरी ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की 11 सीट पर दस जून को होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जयंत चौधरी से पहले सपा उम्मीदवार जावेद अली और सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल नामांकन कर चुके हैं। बता दें, डिंपल यादव का नाम काटकर जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोले जयंत चौधरी:
वहीं, लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, "प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि, जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं।"
आपको बता दें कि, राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी को गठबंधन का साझा उम्मीदवार बनाया है। जयंत के अलावा पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को उच्च सदन में भेजने का ऐलान किया है। वहीं, पार्टी के तीसरे उम्मीदवार जावेद अली खान हैं।
बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि, बीजेपी गठबंधन की 7 सीटों और सपा गठबंधन की 3 सीटों पर जीत तय है। लेकिन राज्य में दोनों के बीच 11वीं सीट के लिए जबरदस्त घमासान होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।