अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर RJD ने निकाला मार्च
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर RJD ने निकाला मार्चSocial Media

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर RJD ने निकाला मार्च, CM राबड़ी देवी रहीं मौजूद

आज बिहार में राजद पार्टी (RJD) ने 'अग्निपथ योजना' को वापस लेने की मांग को लेकर पटना विधानसभा से लेकर राजभवन तक का विरोध मार्च निकाला। इस दौरान तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी मौजूद रहीं।
Published on

बिहार, भारत। इस समय देशभर में 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) को लेकर विरोध हो रहा है। ऐसे में आज बिहार में राजद पार्टी (RJD) ने 'अग्निपथ योजना' को वापस लेने की मांग को लेकर पटना विधानसभा से लेकर राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान मार्च में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) मौजूद रहीं।

बता दें कि, विधानमंडल परिसर में आज बुधवार को सुबह से ही विधायकों का इकट्ठा होना शुरू हो गया। जिसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायकों और अन्य नेताओं ने राजभवन की और पैदल मार्च किया। बता दें, आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार से 'अग्निपथ योजना' वापस लेने की मांग कर रही हैं। इनका कहना है कि, इससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

सांसद मनोज झा ने कही यह बात:

'अग्निपथ' योजना पर RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि, "शांति की अपील प्रथम दिन से ही लालू यादव, तेजस्वी यादव और तमाम दलों ने की है। प्रदर्शन शांति पूर्ण होना चाहिए। लेकिन युवाओं की भावना और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

हम नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे: RJD प्रमुख तेजस्वी यादव

RJD प्रमुख तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "अग्निपथ' के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिन लोगों की केवल भर्ती रह गई थी, अब उनको फिर से सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी। सबसे बड़ा सवाल है कि, 4 साल बाद नौजवान क्या करेंगे? हम नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।"

आपको बता दें कि, देश में सरकार द्वारा सेना में भर्ती 'अग्निपथ योजना' की घोषणा के बाद से ही इस योजना का विरोध किया जा रहा है। अग्निपथ योजना का बिहार और राजस्थान में व्यापक विरोध हो रहा है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा भी इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। जहानाबाद, मुंगेर, नवादा, आरा समेत कई जगहों पर युवाओं ने टायर जलाकर विरोध जताया, कई जगह हाईवे जाम करने की खबर भी आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com